10 दिवसीय श्री गणेश उत्सव को भव्य और विराट रुप से मनाया जाएगा

965
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम। कल 19 सितम्बर 23 से प्रारंभ हो रहे 10 दिवसीय श्री गणेश उत्सव को श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी मंदिर ट्रस्ट समिति पैलेस रोड रतलाम पर भव्य और विराट रूप से मनाया जाएगा। उक्त जानकारी मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष जनक नागल , एवं गणेश उत्सव आयोजन समिति अध्यक्ष सचिन सिंह देवड़ा, ने संयुक्त  रूप से देते हुए बतलाया कि गणेश उत्सव पर भगवान श्री गणेश जी को स्वर्ण बरक का चोला चढ़ाया जाएगा और मंदिर परिसर पर अंदर बाहर बहुत सुंदर लाइट डेकोरेशन, फ्लावर डेकोरेशन, गमले और स्टेज बनाया जाएगा। 

मंदिर में इस बार नवयुवक मंडल द्वारा महु से ग्यारह फीट ऊंची प्रतिमा लाई जा रही है, जिसका चल समारोह नवयुवक मंडल अध्यक्ष अमित देवड़ा, भुवनेश सिंह राठौड़, देवेन्द्र राठौर, श्रेयास मोदी, दीपक सुराणा, प्रथम बैरागी, श्रेयांश शर्मा,आयुष बोराना, गौरव परमार, मंगल सोलंकी, जय बैरागी, गोलु देवड़ा, सर्वेश व्यास, दक्ष सिंह चुंडावत, अतुल सरवड, राज वीर राठौर धन्नजय, रवि भदौरिया, युवराज मेहता, आदि के तत्वावधान में  दिनांक 19 सितम्बर मंगलवार को प्रातः 08 बजे पेलेस रोड गणपति मंदिर से बेंड, नासिक ढोल, नगाड़े, घोड़े, आदि के साथ रथयात्रा प्रारंभ होकर डाली मोदी बाजार, माणक चौक, धांस बाजार, चौमुखी पुल, गणेश देवरी, रानी जी का मंदिर, श्रीमाली वास होते हुए वापस दोपहर 12 बजे मंदिर पर आकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रतिमा की स्थापना की जाकर आरती कि जाएगी, पश्चात रात्रि 08 बजे शांय आरती की जाकर भगवान श्री को ग्यारह हजार लड्डुओं का भोग लगाया जाकर प्रसादी वितरण की जाएगी।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

प्रसादी के साथ सभी भक्तों की सुख, शांति, समृद्धि, स्वास्थ्य , प्रगति के लिए घर के पूजा स्थल पर रखने हेतु विशेष रूप से तैयार की गई कुबेर पोटली का वितरण किया जाएगा तथा प्रतिदिन रात्रि 08 बजे आरती एवं नगर के प्रमुख समाजसेवियों के सम्मान के साथ करीब पांच हजार भक्तों के मान से प्रसादी वितरण की जाएगी। अनन्त चतुर्दशी पर्व पर रात्रि को गणेश विसर्जन के साथ विशाल  झांकी निकाली जाएगी।

मंदिर ट्रस्ट समिति के जनक नागल, सचिन सिंह देवड़ा, पं अमित देवड़ा, नरेंद्र व्यास, नरेंद्र सिंह कंगारोत, राहुल शर्मा एडवोकेट, मुकेश त्रिवेदी, रत्ना पाल, सारिका दवे, प्रशांत व्यास, सहित भक्त मंडल के श्री मुकेश व्यास, अशोक मेहता, रमेश ठाकुर, विशाल जैन, दीपक शर्मा, राहुल पीपाड़ा, मंगल सुराणा, आदि का नगर के सभी धर्म प्रेमी भाईयो एवं माताओ से आग्रह है कि अपने परिवार एवं इष्ट मित्रों के साथ अधिक से अधिक संख्या में पधार कर तन-मन-धन से सहयोग प्रदान कर धर्म लाभ प्राप्त करें।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM