8 लेन रोड पर नकली पुलिस बनकर लूट करने वाले 2 को किया गिरफ्तार

296
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

सैलाना पुलिस ने धामनोद 8 लेन रोड पर नकली पुलिस बनकर लूट करने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्दार्थ बहुगुणा (भापुसे) के निर्देशन, अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सुनिल कुमार पाटीदार तथा एसडीओपी सैलाना श्री ईडला मौर्य के मार्गदर्शन में, 8 लेन धामनोद सीमेंट के पोल बनाने की फैक्ट्री के पास नकली पुलिस बनकर लूट पाट करने वाले आरोपियो के पकडने व लूटे गये मश्रुका बरामद करने मे सैलाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

घटना का विवरण- दिनांक –19.5.2023 की मध्य रात्री मे सीमेंट के पोल बनाने की फैक्ट्री के पास 8 लेन धामनोद पर दो बदमाशो द्वारा नकली पुलिस बनकर नगदी व मोबाईल लूट कर ले गये थे। दिनांक-21.05.23 को फरियादी सुनिल डिंडोर द्वारा रिपोर्ट किया कि मै अपनी बोलोरो कार क्रं.MP43G-3569 से मेरे दोस्त देवु मईडा अपनी पीक अप गाडी क्र.MP45G-1566 मे ताल से सुकला भरकर अपनी अपनी गाडी से 8 लेन हाईवे से थांदला जा रहे थे कि हाईवे की साईड सीमेंट के पोल बनाने की फैक्ट्री के पास रात्री 11-12 बजे धामनोद के पास एक सफेद रंग की TUV -300 कार जिसका नम्बर MP13CE-1570 के ड्रायवर ने हमारी गाडी के आगे लगाकर पुलिस वाले बताकर बिना वर्दी के जींस पेंट पहने गाली देते हुए बोले कि गाडी के कागज दिखाओ हमने बोला कि कागज नही ऑन लाईन देख लो तो बोले की इस रोड पर गाड़ी कैसे लाए। 8 लेन रोड पर गाडी चलाने का परमीट दिखाओ जितने पैसे है सब निकाल के दो हम लोग काफी डर गये थे फिर दोनो ने जबरदस्ती हम दोनो की तलाशी ली और जेब में 1000 रुपये मारपीट कर छीन लिए व गाडियो की चाबी लेकर अपनी TUV कार मे बैठा कर 8 लेन रोड से उतार कर धामनोद के आगे ब्रीज के नीचे ले गये थे, गाड़ी में हमे धमकी देने लगे कि पैसे नही दोगे तो मारेगे व जेल मे डाल देंगे। हमारे द्वारा पुछने पर बताया कि नवीन बैरागी निवासी धामनोद और दूसरे ने अपना नाम बताते बुए बोला की मैं धामनोद का रहने वाला समरथ चौधरी हूँ धामनोद में मेरी दादागीरी चलती है व एक फोन लगाकर किसी को बोल रहा था कि जेलर साहब जेल मे जगह है ? दो लोगो को जेल में डालना है, फिर हमसे बोला की अभी जेल पुरी भऱी है, तुमको कहीँ और ले चलता हुँ। हम दोनो बहुत डर गये थे, मैने उनसे बहुत विनती कर बोला की अभी हमारे पास केवल 1000 रुपये ही थे जो आपने ले लिये है, हमारे पास और रुपये पैसे नही है। फिर वह लोग वापस हमें 8 लेन पर हमारी गाड़ियों के पास ले गये औऱ नवीन बैरागी ने मेरा मोबाईल छीन लिया तथा समरथ चौधरी ने देवु का मोबाईल और लाईसेंस छीन लिया हमसे मोबाईल का पेटर्न लाक पुछा फिर हमारे सामने ही पेटर्न खोल कर सब डाटा डिलीट कर दिया। फिर हम को गाड़ी के पास छोड़ कर एक ट्रक वाले को रुकवाया फिर कुछ देर बाद हमारे पास आये हम को चाबी दी औऱ बोला की अब तुम चोकी चलो हम आगे बड़े तो वह लोग पीछे से उनकी गाड़ी लेकर चले गये। हमने पलट कर देखा गाड़ी नही आ रही थी तो हम लोग रोड़ पर ही उनका इंतजार करते गाड़ी में ही सो गये थे सुबह तक नही आये तो हम लोग सीधे थांदला चले गये थे। फिर अगले दिन गाड़ी खाली कर वापस आये थे तब रात में करीब 9.30 बजे हम को धामनोद के पास 8 लेन पर समरथ चौधऱी व नवीन बैरागी दिखे, हमने हमारी गाड़ी रोक कर अपना मोबाईल मांगा तो वह बोले टोल बेरियर तक चलो हम आ रहे, हम पहुचे लेकिन वह लोग भाग गये तब हमे लगा कि यह लोग हाईवे पर लूट करने वाले लूटेरे है हम लोग डर गये, अपनी गाड़ी लेकर ताल फरियादी सुनिल पिता बाबुल डिंडोर निवासी पाटन जिला बांसवाडा राजस्थान की रिपोर्ट पर थाना सैलाना पर अपराध क्रं.135/2023 धारा- 365,394,294,34 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया।

कार्यवाही का विवरण : पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्दार्थ बहुगुणा (भापुसे) के निर्देशन, अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सुनिल कुमार पाटीदार तथा एसडीओपी सैलाना श्री ईडला मौर्य के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सैलाना निरीक्षक मो.अय्युब खांन के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी धामनोद की टीम तैयार कर आरोपियों की जांच पड़ताल की गई। दिनांक-22.05.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की 8 लेन पर लूटपाट करने वाले व्यक्ति अपनी भारत सरकार की कार से कही जाने वाले है सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी समरथ पिता पूनाजी जी चौधरी जाति गायरी उम्र-32 साल निवासी संजय कालोनी धामनोद तथा नवीन उर्फ नारायण पिता कैलाश बैरागी उम्र-30 साल निवासी चार भुजा मंदिर के पास धामनोद को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी –
1- समरथ पिता पूनाजी जी चौधरी जाति गायरी उम्र-32 साल निवासी संजय कालोनी धामनोद
2-नवीन उर्फ नारायण पिता कैलाश बैरागी उम्र-30 साल निवासी चार भुजा मंदिर के पास धामनोद।

जप्त मश्रुका –
कुल नगदी 1000/- रुपये व दो मोबाईल वीवी व टेकनो कम्पनी की, ड्रायविंग लायसेंस व घटना मे
प्रयुक्त एक TUV -300 सफेद रंग की कार जिसके पीछे भारत सरकार लिखा है ।

सराहनीय भूमिका – आरोपीयो को पकड़ने व मश्रुका जप्त करने मे थाना प्रभारी कार्य.निरी.मो.अय्युब खांन, चौकी प्रभारी धामनोद लिलियन मालवीय, प्र.आर. दिनेश जाट, प्र.आर. अमीचंद, प्र.आर.हेंमत जाट आर. सतीश परमार,आर.प्रदीप दामा की महती भुमिका रही ।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM