रतलाम मेडिकल कॉलेज से 8 मरीजों को मिली अंग प्रत्यारोपण की स्वीकृति

363
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम मेडिकल कॉलेज की संभागीय अंगदान प्रत्यारोपण प्राधिकार समिति के द्वारा एक माह में दो बार की जगह अत्यधिक आवश्यकता के कारण तीन बार बुलाई गई | 3 बैठको में मरीज अविनाश टाटावत उम्र 33 वर्ष निवासी उज्जैन (मध्य प्रदेश) का किडनी प्रत्यारोपण नडियाद (गुजरात) में किया जा रहा है |

शेष मरीजो रोहित चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी देवास, रूबी यादव उम्र 34 वर्ष निवासी उज्जैन, जगदीश यादव उम्र 54 वर्ष निवासी देवास, कुलदीप सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी उज्जैन, लाभार्थ जैन उम्र 18 वर्ष निवासी शाजापुर , प्रहलाद ठाकुर उम्र 29 वर्ष निवासी उज्जैन, हुसैन अलावाला उम्र 42 वर्ष निवासी शाजापुर को इंदौर के अस्पतालो में किडनी प्रत्यारोपण किया जाने की स्वीकृति प्रदान की |

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

समिति के समक्ष किडनी दान देने व लेने वाले परिवार सदस्य ने उनके परिवार की जानकारी के सभी आवश्यक दस्तावेज बताएं |समिति ने दस्तावेज में कमियां को दूर करते हुए उसी आधार पर किडनी प्रत्यारोपण की स्वीकृति प्रदान करी |

मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि 8 प्रकरण को अलग-अलग दिनों में आयोजित 3 बैठकों में तत्काल आवश्यकता को देखते हुए प्रकरण को सूक्ष्मता से देखकर स्वीकृति प्रदान की है|
डीन ने बताया कि इंदौर में अंगदान प्रत्यारोपण होने से आसपास के जिले के लोगों को बहुत अधिक फायदा हो रहा है |

काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया की मरीज की गंभीर अवस्था को ध्यान देखते हुए 15 दिनों में आयोजित होने वाली बैठक इस बार माह में 3 बार आयोजित कर बैठक में उज्जैन, देवास एवं शाजापुर से आए मरीज के सभी 8 प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की |

रतलाम मेडिकल कॉलेज में संभागीय ऑर्गन प्रत्यारोपण प्राधिकार समिति सदस्य डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर नानावरे, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र चौहान, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ नीलम चार्ल्स, स्वयंसेवी संस्था काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी, वेकअप कनेक्ट टू केयर वेलफेयर सोसाइटी की श्रीमती मनीषा ठक्कर , डॉ अतुल कुमार व नर्सिंग ऑफिसर मितीका भूरिया के सामने प्रत्यारोपण के सभी प्रकरण रखे गए |

डॉ अतुल कुमार ने बताया कि 10 मई, 24 मई एवं 7 जून बैठको में 8 मरीजों को किडनी प्रत्यारोपण की स्वीकृति प्रदान की गई है|
संभागीय अंगदान प्राधिकार समिति रतलाम मेडिकल कॉलेज द्वारा बिना परेशानी के स्वीकृति देने पर सभी के परिवार सदस्यों ने समिति डॉक्टर एवं सदस्यों धन्यवाद अदा किया |

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM