80 किलो 250 ग्राम अफीम जप्त की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 2 करोड़ 40 लाख रुपये आंकी गयी

152
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

श्रीमान् अति. पुलिस महानिदेशक डॉ एस.डब्ल्यू, नकवी व श्रीमान् उप पुलिस महानिरीक्षक अमित सिंह के निर्देशन व श्रीमती हेमलता अग्रवाल अति. पुलिस अधीक्षक नार. विंग इंदौर के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध अवैध मादक पदार्थों के तस्करों को पकड़ने हेतु एक टीम गठित की गयी थी ।

जिस पर दिनांक 28.04.23 को रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर आरोपी सूजाना राम पिता ठाकरा उम्र 40 साल निवासी ग्राम समो की ढाणी थाना सेडवा जिला बाडबेर, राजस्थान के कब्जे से कुल 80 किलो 250 ग्राम अफीम जप्त की गई।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

उप निरीक्षक अजय कुमार शर्मा व्दारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुये आरोपी सूजाना राम पिता ठाकरा उम्र 40 साल निवासी ग्राम समो की दाणी थाना सेडवा जिला बाइबेर, राजस्थान के कब्जे से कुल 80 किलो 250 ग्राम अफीम जिसकी कीमत 02 करोड़ 40 लाख रुपये जप्त की गयी । जिस पर नार थाने के अपराध क्रमांक 04/23 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक संतोष हाडा, निरी, वरसिंह खड़िया, निरी, पदम सिंह कायत, उप निरीक्षक अजय कुमार शर्मा, प्र.आर. मनीष सिरोठा, प्र. आर. पंकज जायभाय, प.आर. प्रमोद पाटीदार, आर. अमित सोलंकी, आर. प्रदीप पाल, आर. जितेन्द्र पटेल, आर. ऋतुराज पंवार, आर. राजरतन तायडे, आर, ओम प्रकाश राठौर, आर सुरेश हिरवे, आर. सूरज यादव, आर. शैलेन्द्र चौहान, आर. रवि कदम, म. आर. स्मिता राठौर, म.आर. वेल्का तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM