80 योग शिक्षक हुए तैयार, कराएंगे हर वार्ड में निशुल्क योग : प्रेमाराम पूनिया

202
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम। परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी, मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी प्रमार्थ देव जी व पूज्या दीदी केंद्र प्रभारी देव प्रिया दीदी,  साध्वी देवादिति जी के मार्गदर्शन में महिला पतंजलि योग समिति मध्य प्रदेश पश्चिम युवा भारत मध्य प्रदेश पश्चिम जिला रतलाम पतंजलि योग समिति महिला पतंजलि योग समिति युवा भारत भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं किसान सेवा समिति पांच संगठन के सामूहिक तत्वाधान में 25 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन सिंधी गुरुद्वारा विरियाखेड़ी में संपन्न हुआ ।

योग शिविर का आयोजन युवा भारत के प्रांत प्रभारी श्री प्रेमाराम पूनिया, राज्य संवाद प्रभारी पिस्ता  यादव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य जयश्री राठौर, जिला प्रभारी रश्मि राजे व्यास, वरिष्ठ  श्रीमती निर्मला कमल उपाध्याय के आतिथ में संपन्न हुआ।80 योग शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

ऑनलाइन गूगल फॉर्म के माध्यम से सैद्धांतिक परीक्षा एवं प्रायोगिक परीक्षा ली गई। सभी योग शिक्षक भविष्य में रतलाम शहर के उन 49 वार्डों में निशुल्क योग कक्षाएं लेने का संकल्प लिया। व्यक्तित्व विकास एवं कैरियर मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका के रूप में पतंजलि के योग शिक्षक प्रत्येक क्षेत्र में अपना सर्वांगीण विकास करेंगे।युवा भारत के केंद्रीय प्रभारी परम पूज्य स्वामी आदित्य देव जी के द्वारा तीन दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर संपन्न हुआ।

उनके द्वारा योग शिक्षकों को योग दर्शन पर विशेष सत्र लिया गया।योग शिक्षकों के कार्य में यह सर्टिफिकेट कोर्स वाई सी बी लेवल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा एवं योग शिक्षकों को भविष्य में योग के क्षेत्र में करियर में सफलता प्राप्त होगी। शिविर को सफल बनाने में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी उत्तम शर्मा, महिला पतंजलि योग समिति श्रीमती ललिता कुमावत, संगठन मंत्री सीमा वर्मा, तहसील संगठन मंत्री अनिता जोशी ,महिला पतंजलि योग समिति की महामंत्री मीना भावसार,युवा भारत के जिला प्रभारी विशाल वर्मा, सह प्रभारी राजेश चंदवानी, सोशल मीडिया प्रभारी नितेंद्र आचार्य,अपार उपाध्याय, प्रकाश चंद्र ‌ बिलाला, राजमल कुमावत,तहसील प्रभारी जया राठौर, अरुणा डोडियार,सोशल मीडिया प्रभारी एवं कार्यालय प्रभारी राजश्री राठौर,योग शिक्षिका राजश्री सोनी, अलका मेहता, शीला पटेल  एवं संगठन के समस्त पदाधिकारियों कर्मठ कार्यकर्ता योग साधक भाइयों एवं बहनों ने शिविर को सफल बनाया गया। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शुभ दशौत्तर ने दी।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM