अभ हेलमेट धारण करने वालो को ही मिलेगा शिक्षण संस्थानों में प्रवेश

122
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

दिनांक 27.03.2023। माननीय सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा सडक दुर्घटनाओ तथा मुत्युदर मे कमी लाने हेतु जारी गाईडलाईन का सख्ती से पालन कराया जाना है। तत् संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक तिवारी भापुसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनिल कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल कुमार राँय, यातायात प्रभारी श्री बी.एल.भाबर ,सुबेदार अनोखीलाल परमार, सुबेदार कैलाश बघेल द्वारा आज दिनांक 27.03.2023 को पुराने पुलिस कंट्रोल रुम रतलाम पर शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थाओं के संचालको एवं प्रतिनिधीयों के साथ यातायात जागरुकता बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें माननीय सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा सडक दुर्घटनाओ तथा मुत्युदर मे कमी लाने हेतु जारी गाईडलाईन के अनुसार शिक्षण संस्थाओं के सभी छात्र – छात्राओं, अभिभावको एवं कर्मचारीयों को दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रुप से हेलमेट धारण कराये जाने, स्कुल में एक नोडल अधिकारी जो स्कुल मे सभी छात्र – छात्राओं को यातायात नियमो कि जानकारी दे नियुक्त करने, स्कुली वाहनो मे क्षमता से अधिक सवारी नही बिठाने, वाहन चालको के नेत्र परिक्षण एवं विधिवत गणवेश मे होने के सम्बंध में यातायात जागरुकता बैठक का आयोजन किया गया। यातायात जागरुकता बैठक में शिक्षण संस्थाओं में आते-जाते समय छात्र- छात्राओं, अभिभावकों एवं कर्मचारीयों के द्वारा दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रुप से हेलमेट धारण किये जाने एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा सडक दुर्घटनाओ तथा मुत्युदर मे कमी लाने हेतु जारी गाईडलाईन का सख्ती से पालन कराया जाने के सम्बंध में बताया गया। उक्त गईडलाईन का पालन नही करने वाले एवं हेलमेट धारण नही करने वाले अभिभावकों एवं छात्र- छात्रओं को शिक्षण संस्थानों में प्रवेश निरुध्द करने बाबत सख्त हिदायत दि गयी।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM