सुबह ब्रह्म मुहूर्त में चढ़ाई जाएगी गढ़खंखई माता जी को चुनरी

178
0
????????????????????????????????????
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

आज चैत्र नवरात्रि की सप्तमी 28 मार्च 2023 मंगलवार सायं को 5:30 बजे श्री पद्मावती माता मंदिर (राजमहल) पर माता रानी की पूजा, अर्चना, आरती एवं चुनरी चढ़ाकर तथा श्री हनुमान जी महाराज मंदिर पर मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल द्वारा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर, यहां से 111 भगवा ध्वजों के साथ, 111 फीट लंबी चुनरी को लेकर श्री गढ़खंखाई माता मंदिर राजापुरा 39 किमी तक भव्य और विराट पैदल चुनरी यात्रा निकाली गई।

 चुनरी यात्रा में ज्योतिषाचार्य पंडित श्री संजय शिवशंकर जी दवे, संस्थापक वैदिक जागृति ज्ञान विज्ञान पीठ द्वारा “एक लाख ग्यारह हजार” अभिमंत्रित रुद्राक्ष का निशुल्क प्रसादी के रूप में वितरण किया। सामाजिक, धार्मिक एवं सहयोगी संगठनों द्वारा चुनरी यात्रियों के लिए रास्ते में 35 से अधिक स्थानों पर फरियाल, स्वल्पाहार, ठंडाई, चाय पानी आदि की व्यवस्था रही ।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

चुनरी यात्रा श्री पद्मावती मंदिर राज महल से पेलेस रोड, डालुमोदी बाजार, माणक चौक, धांस बाजार, चौमुखी पुल, चांदनी चौक, लक्कड़पीठा, बाजना बस स्टैंड, शिवगढ़ होते हुए पूरी रात पैदल चल कर सुबह 05 बजे ब्रह्म मुहूर्त में श्री गढ़खंखाई माता मंदिर राजापुरा पहुचेगी। हिन्दू राष्ट्र निर्माण एवं विश्व कल्याण की भावना के साथ माता रानी को चुनरी चढ़ाई जाएगी ।
                     
चुनरी यात्रा में सर्वप्रथम ऑटो रिक्शा उसके पश्चात घोड़े पर भगवा ध्वज लेकर घुड़सवार, उसके पश्चात उज्जैन से बुलाया गया विशेष साऊंड एवं लाइट वाला आयशर वाहन, उसके पश्चात एक सौ ग्यारह भगवा ध्वज को लेकर बहने और सदस्य गण, उसके पश्चात बेंड, बेंड के बाद में रुद्राक्ष वितरण रथ, रथ के बाद में नासिक के नगाड़े, नगाड़े के बाद चुनरी एवं चुनरी के बाद वाहन रहें।

चुनरी यात्रा मैं रतलाम शहर विधायक चेतन कश्यप महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, रतलाम शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, मयंक जाट, पूर्व पार्षद सीमा टांक, एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा, रत्ना पाल, अनीता कटारिया, सपना त्रिपाठी, आयुषी सांखला, सोनू नेका व आयोजन समिति सदस्य गण बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल हुए ।यह जानकारी जनक नागल ने दी ।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM