शराब पीकर वाहन चलाने वालो एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध शुरू हुआ अभियान

252
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

शराब अहाते चालू पाए जाने पर कार्रवाई करें : 10 अप्रैल को हुई बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा एक्साइज विभाग को निर्देशित किया गया था कि शासन के निर्देश अनुसार शराब दुकानों पर अहाते किसी भी स्थिति में चालू नहीं पाए जाएं। समाचार पत्रों से ज्ञात हुआ है कि शहर में कुछ दुकानों पर अहाते चोरी-छुपे चल रहे हैं उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने वालो एवं सार्वजनिक स्थानों पर या अहातो में बैठकर शराब पीने वालों की चेकिंग कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिस पर जिले के समस्त थानो में लगातार चेकिंग की जा रहीं है। चेकिंग कार्यवाही के दौरान पिछले दो दिन में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 11 चालको के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 12 व्यक्तियों के विरुद्ध 36 बी आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वालो एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की बड़े स्तर पर चेकिंग कर लगातार कार्यवाही की जावेगी।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM