IPL के मैचों मे रुपयों का दाव लगाकर सट्टा करने वाले पर थाना औ.क्षै.रतलाम पुलिस की कार्यवाही

1631
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

घटना का विवरणः-पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भापुसे) द्वारा जूँआ, सट्टा एवं अवैध कार्यों पर पुर्णत: प्रतिबंध लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इस तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सुनील पाटीदार व नगर पलिस अधीक्षक रतलाम श्री हेमंत चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औ.क्षै. रतलाम राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर मुखबीर तंत्र सक्रिय कर कार्यवाही की गई जिसमे दिनांक 17.04.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति सखी मार्केट के पास सायकल की दुकान के बरामदे में मोबाईल टीवी आदि की मदद से आईपीएल पर सट्टा चला रहा है । सूचना पर कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताये स्थान सखी मार्केट के पास सायकल की दुकान के बरामदा पहुचे जहाँ पर दबिश देने पर एक व्यक्ति एक तरफ से खुले बरामदे में मोबाईल व टेबलेट के जरिये सट्टा लिखता मिला।

उसके पास में लगी टीवी पर आईपीईएल का मैच चल रहा था। उक्त संदिग्ध व्यक्ति से नाम पूछताछ करने पर अपना नाम आशीष कुंवर पिता फिरंगीलाल कुक्कड़ जाति आरोड़ा उम्र 39 साल निवासी प्रताप अपार्टमेंट प्रताप नगर जयपुर बताया .एवं मोबाईल पर क्रिकेट लाईव लाईन व जूम एप्लीकेशन पर मीटींग द्वारा भाव डायरी में उतारकर अवैध लाभ कमाने की बात स्वीकार । उक्त व्यक्ति का कृत्य 4 क द्युत अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी आशीष कुंवर पिता फिरंगीलाल कुक्कड़ जाति आरोड़ा उम्र 39 साल निवासी प्रताप अपार्टमेंट प्रताप नगर जयपुर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 214/2023 धारा 4 क सट्टा एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी से सट्टा से संबंधित सामग्री जप्त की गई ।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

आरोपी का पूर्ण ब्योराः- 01. आशीष कुंवर पिता फिरंगीलाल कुक्कड़ जाति आरोड़ा उम्र 39 साल निवासी प्रताप अपार्टमेंट प्रताप नगर जयपुर ।

जप्त सामग्री का विवरणः-आरोपी आशीष कुंवर के कब्जे से अपराध मे प्रयुक्त 1.एक क्राउन कंपनी की एलईडी टीवी व रिमोट, 2. जिओ कंपनी का राउटर सेट, 3. जिओ कंपनी का सेट अप बॉक्स व एडाप्टर व रिमोट एचडीएमआईकेबल, 4. मोटोरोला कंपनी का टेबलेट, 5. आईटेल कंपनी का एड्राईड फोन, 6. वीवो कंपनी का एड्राईंड फोन , 7. आप्पो कंपनी का एड्राईड फोन , 8. एक्सटेंशन बॉक्स , 9. एक नीले कवर पेज की डायरी व बाल पेन जिस मे सट्टे का हिसाब लिखा है, जप्त किया गया ।

सराहनीय भूमिकाः- आरोपी के विरूद्ध की गई कार्यवाही मे निरी. श्री राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ.क्षेत्र रतलाम, उप.निरी. पंकज राजपूत, प्रआर 899 गजेन्द्र शर्मा, प्रआर 802 धीरज गावड़े, आर 512 लाखनसिंह, आर 72 मोहन पाटीदार, आर 1005 अशोक सीनम, आर 828 संदीप शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM