रतलाम की बेटी ने ब्रिटेन की संसद हाउस ऑफ कॉमंस में Young Achievers Award से सम्मानित होकर लगाया जय भारत का नारा

352
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

लंदन ब्रिटेन । भारत देश की बेटी सीए मयूरी चोरड़िया ने ब्रिटेन की संसद, हाउस ऑफ कॉमंस में ‘ यंग अचीवर्स अवार्ड’ का सम्मान प्राप्त करके पूरे देश का सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया। यह सम्मान, विगत दिनों ब्रिटेन की संसद के, हाउस ऑफ कॉमंस में, मिनिस्टर ऑफ़ लोकल गवर्नमेंट एंड फैथ, सारा ओहन (Sarah Owen MP) के द्वारा दिया गया। इस अवॉर्ड सेरेमनी में ब्रिटेन के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट तथा एक्जिकिटिव सेक्रेटरी ऑफ कंजरवेटिव कमिटी, बॉब ब्लैकमैन (Bob Blackman), मिनिस्टर ऑफ़ ट्रेड पॉलिसी, गेरिथ रिचर्ड थॉमस (Gareth Richard Thomas) तथा संसद के अनेक सम्मानित MPs तथा MLAs शामिल थे। यह अवार्ड चोरड़िया को उनके द्वारा प्राप्त की गई विशेष उपलब्धियो के लिए तथा उनके द्वारा सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और व्यवसायिक क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने के लिए दिया गया।

उन्होंने अपने भाषण में कहा की वह समाज के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है तथा ग्लोबल इकोनोमी, सोशल वेलफेयर, एनवायरनमेंट इंपेक्ट, और इकोनामिक एंपावरमेंट में विशेष सुधार लाना उनका मुख्य उद्देश्य है और वह विगत 20 वर्षों से इन सभी क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निरंतर कार्यरत है।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

अंत में उन्होंने कहा की उनका उद्देश्य संपूर्ण विश्व में, शांति, अहिंसा तथा सदभाव लाना है। उन्होंने कहा कि यह अवार्ड सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि प्रत्येक भारतवासी का है। अंत में उन्होंने ब्रिटेन की संसद में ‘ जय भारत’ बोल कर भारत का गौरव बढ़ाया और विदेशी भूमि पर जिस तरीके से भारत का परचम लहराया वह अत्यंत ही गौरवशाली और अतुलनीय है, संपूर्ण भारत को अपनी बेटी सीए मयूरी चोरड़िया पर गर्व हैं।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM