रतलाम पुलिस ने अभियान के तहत अब तक करीब 1 करोड़ 44 लाख किमत के कुल 950 गुम मोबाईल लौटाए : Video

140
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा लोगो के मोबाईल गुम होने से हुए आर्थिक नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए गुम मोबाईल की बरामदगी हेतु एक विशेष अभियान अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है । अभियान के तहत दिनांक 27 अप्रैल 2023 को जिले में गुम हुए मोबाईल मे से 50 मोबाईल किमती करीब आठ लाख रूपयें के ट्रेस कर धारको को प्रदाय किये गये । जिले में गुम हुए मोबाईलों की जॉच करते अधिकांश मोबाईलों के गुम होने संबंधी तथ्य सामने आये है जिनकी सर्चिंग करने पर ये मोबाईल मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं महाराष्ट्र आदी राज्यो के विभिन्न शहरो मे चलाना ज्ञात हुआ था ।

सभी मोबाईलो को अलग अलग स्थानो एवं व्यक्तियों से प्राप्त कर उनसे मोबाईल के बारे मे पूछने पर बताया गया कि मोबाईल उन्हें रोड या अन्य स्थान पर गिरा मिला एवं उक्त व्यक्तियो के द्वारा अज्ञानतावश उपयोग करना बताया एंव पुलिस जॉच में सहयोग किया जाने से भविष्य में गुम मोबाईल प्राप्त होने पर निकटम थाने पर जमा करवाने की समझाईश दी गई । बरामद सभी मोबाईलों में अधिकांश मोबईल सेमसंग, विवों, रियलमी, रेडमी, ओप्पों आदि कंपनियों के हैं ।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

अभियान के तहत गुम हुए मोबाईल बरामदगी में सायबर सेल के उप निरी. जितेन्द्र चौहान, प्र.आर. लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, प्र.आर. मनमोहन शर्मा , प्र.आर. हिम्मतसिंह , आर. विपुल भावसार, आर. मयंक व्यास, आर. राहुल पाटीदार, आर. तुषार, एंव थाना दिनदयाल नगर रतलाम के आरक्षक आशीष धानक एंव संदीप कुमावत ने विशेष सराहनीय कार्य किया है। उनके कार्य को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा टीम को 10,000 /- रूपयें के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।



नोटः- यदि गुम हुआ मोबाईल किसी व्यक्ति को प्राप्त होता हैं और वह उक्त मोबाईल को ईमानदारी पूर्वक यदि पुलिस को सौपा जाता हैं तो उक्त व्यक्ति को उचित पुरूस्कार से पुरूस्कृत भी किया जावेगा ।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM