ट्रैफिक पुलिस ने सेन्ट जोसफ कांवेन्ट स्कुल में सेमिनार का आयोजन कर यातयात नियमों से अवगत कराया

173
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

दिनांक 27.04.2023 को पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में दिनांक 24.04.2023 से 30.04.2023 तक सडक दुर्घटनाओ में होने वाली वार्षिक मुत्युदर मे कमी लाने हेतु आयोजित यातायात जागरुकता सप्ताह के तहत् श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिध्दार्थ बहुगुणा भापुसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनिल कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में आज दिनांक 27.04.2023 को यातायात जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत श्रीमान उपपुलिस अधीक्षक महोदय, थाना प्रभारी बी.एल. भाभर, सूबेदार कैलाश बघेल द्वारा सेन्ट जोसफ कांवेन्ट स्कुल में सेमिनार का आयोजन कर यातयात नियमों के प्रचार प्रसार के माध्यम से बच्चो से संवाद कर जानकारी दी गई सेमिनार में स्कूल स्टाफ एवं 300 बच्चे उपस्थित रहे। 

यातायात पुलिस चौकी जावरा प्रभारी सूबेदार सोनु वाजपेयी द्वारा जिनियस स्कूल जावरा में यातायात जागरुकता सप्ताह के तहत् यातायात नियमों के प्रचार प्रसार हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें  सूबेदार सोनू वाजपेयी द्वारा स्कूल के बच्चो को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। प्रआर.576 शांतिलाल पाटिदार की टीम द्वारा तकरीबन 200 वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाई गई। 

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

यातायात जागरुकता सप्ताह के दौरान  शहर के प्रमुख मार्गो पर चैकिंग लगाकर लोक परिवहन टेक्सी, मैजिक एवं आटो रिक्शा आदि के कागजात चैक किये जाकर यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालको का सम्मान किया गया तथा शराबा पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही के दौरान बस क्रमांक MP43P3198 के वाहन चालक लक्ष्मण पिता बापू डोडियार नि. बाजना के विरुध्द धारा 185 एम.व्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तथा वाहन चालक लक्ष्मण डोडियार का लायसेन्स निलबंन हेतु जिला परिवहन अधिकारी जिला रतलाम को पत्र लिखा गया है। 

यातायात जागरुकता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 28.04.2023 को शहर के प्रमुख मार्गो पर स्काउट गाईड, एनसीसी कैडेट्स के साथ आमजन को यातायात नियमों के सम्बंध में जागरुक एवं नियमों का प्रचार प्रसार किया जाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर लाईसेन्स निलंबन की कार्यवाही की जावेगी। 

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM