श्री चेतन्या टेक्नो स्कूल डेलनपुर में यातयात जागरूकता सप्ताह अंतर्गत हुआ सेमिनार का आयोजन

183
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

28.04.2023 को यातायात जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल कुमार राय, थाना प्रभारी बी.एल. भाभर, सूबेदार कैलाश बघेल द्वारा श्री चेतन्या टेक्नो स्कूल डेलनपुर में सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिध्दार्थ बहुगुणा भापुसे द्वारा यातयात नियमों के प्रचार प्रसार के माध्यम से बच्चो से संवाद कर बच्चो को यातायात नियमों के बारे में पढाया तथा बच्चो के द्वारा यातायात नियमों के सम्बंध में प्रिंसिपल महोदया से बडी उत्सुकता से सवाल जवाब कर एक सफल सेमिनार आयोजन में स्कूल स्टाफ के साथ 250 बच्चे उपस्थित रहे। 

पुलिस थाना आलोट के प्रभारी निरीक्षक श्री शिवमंगल सिंह सेंगर एवं स्टाफ  द्वारा श्री महावीर जैन विद्यालय आलोट में यातायात जागरुकता सप्ताह के तहत् यातायात नियमों के प्रचार प्रसार हेतु सेमिनार का आयोजन कर बालक बालिकाओं को यातायात नियमों की जानकारी एवं बच्चो को दिशा निर्देश दिये गये। प्रआर.576 शांतिलाल पाटिदार की टीम द्वारा तकरीबन 200 वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाई गई। 

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

यातायात जागरुकता सप्ताह के दौरान  शहर के प्रमुख बस स्टेम्ड पर सूबेदार कैलाश बघेल, सूबेदार अनोखीलाल परमार हमराह आर. शिवकुमार यादव, सैनिक मोहसीन खान के साथ चैकिंग लगाकर बस. लोक परिवहन टेक्सी, मैजिक एवं आटो रिक्शा आदि के कागजात चैक किये जाकर यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालको का सम्मान किया गया ।

यातायात जागरुकता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 29.04.2023 को लोक परिवहन टेक्सी, मैजिक एवं आटो रिक्शा आदि के चालक / स्वामी के सेमीनार का आयोजन, यातायात नियमों का पालन करने वालो का सम्मान एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर लाईसेन्स निलंबन की कार्यवाही की जावेगी। 

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM