ताला तोडकर चोरी करने वाले अज्ञात चोर का रतलाम औ.क्षे थाना पुलिस द्वारा किया गया पर्दाफाश : Video

442
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

घटना का विवरणः- दिनांक 27.04.2023 को फरियादी राजकुमार पिता श्री रमेशचन्द्रजी शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी म.न. 101 समता परिसर रतलाम ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि काटरिया फेक्ट्री के सामने इडस्ट्रीस एरिया मे फेक्ट्रीयो के लिये प्लाट डेवलमेन्ट का कार्य किया जा रहा है । पानी की टंकी के पास बने कमरे मे रखे 60 नग तरापे, डीआई पाईप 6 नग, होन्डा कम्पनी का जनरेटर, दो बडे लोहे के वाल्व, एक लोहे की हाथ गाडी रखे हुये थे । दिनांक 19.04.2023 से 27.04.2023 के बीच रात्री मे कमरे का ताला तोडकर उक्त सामान कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया । जिस पर थाना औ.क्षै. रतलाम पर अप.क्र. 240/23 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

कार्यवाही का विवरणः-फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीयो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 240/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एंव अज्ञात आरोपी एंव चोरी गये माल की लगातार तलाश पतारसी की गई, मुखबीर मामुर किये गये, मुखबीर सूचना पर प्राप्त होने संदेही शनि वर्मा पिता रणछोडलालजी वर्मा उम्र. 28 साल निवासी विरियाखेडी रोड रतलाम के कबाडे की दुकान जुलवानिया रोड विरियाखेडी रतलाम से हिकमातमली से पुछताछ करते जुर्म स्वीकार किया व दिनांक 19.04.23 की रात्री मे कटारिया फेक्ट्री के सामने इन्डस्ट्रीज एरिया मे रेकी कर पानी की टंकी के पास बने कमरे मे से तरापे, डीआई पाईप, होन्डा कम्पनी का जनरेटर, लोहे के दो बडे वाल्व, एक हाथ गाडी चुराये थे जो भाडे के लोडिंग वाहन के चालक की मदद से उक्त चोरी किया मश्रुका उसके कबाडे की दुकान जुलवानिया रोड विरियाखेडी रतलाम स्थित कबाडे की दुकान मे छीपा कर रखे थे । आरोपी शनि वर्मा के कब्जे से 60 नग लोहे के तरापे, होन्डा कम्पनी का जनरेटर, 5 नग डीआई पाईप, एक लोहे की हाथ गाडी, दो बडे वाल्व किमती 100000 रुपये की विधिवत जप्त कर आरोपी शनि वर्मा को गिरफ्तार किया जेआर हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

आरोपी का पूर्ण ब्योराः- ​01.शनि वर्मा पिता रणछोडलाल वर्मा जाति बरगुणडा उम्र. 28 वर्ष नि. विरियाखेडी मेन रोड रतलाम
जप्त सामग्री का विवरण – 60 नग लोहे के तरापे, 5 नग डीआई पाईप, होन्डा कम्पनी का जनरेट, लोहे के दो बडे वाल्व, एक लोहे की हाथ गाडी किमती करीबन 100000 रुपये ​​​​

सराहनीय भूमिकाः- 1. निरी. राजेन्द्र वर्मा, 2. सउनि सुनिलसिह राघव 3. का.वा.प्रआर. 458 रितेश पाटीदार, का.वा.प्रआर.643 संजय सिह राठौर 5. आर.309 नब्बु डामोर 6. आर. 270 राजेश प्रजापत 7.आर. 208 राकेश निनामा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM