आज का विचार : क्रोध के समय थोड़ा रुक जाए, गलती के समय थोड़ा झुक जाएं, तब देखना दुनिया की हर समस्याएं हल हो जाएंगी

162
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

प्रिय पाठकों ? जीवन मे इंसान को बहुत जल्दी क्रोध आता है , औऱ क्रोध जाने के बाद ही मालूम पड़ता है कि नुकसान कितना हुवा है । इंसान को जब क्रोध आये तो मेरे गुरु प्रोफेसर श्री रमेश भारद्वाज साहब बड़वाह जिला खरगोन ने बताया था कि क्रोध को बहुत ही आसानी से शांत किया जा सकता हैं । क्रोध के समय ॐ ॐ ॐ शांति का जाप करें, अपने इष्टदेव के नाम का जाप करें या 1 से लगातार गिनती बोलना शुरू करें । क्रोध बहुत ही शीघ्र शान्त हो जाएगा ।

इंसान के जीवन मे विश्वास सबसे बड़ा खजाना : जिंदगी में विश्वास सबसे बड़ा खजाना है , क्योंकि उसके बगैर न तो प्रेम सम्भव है औऱ ना ही प्रार्थना । मिट्टी का मटका औऱ परिवार की कीमत सिर्फ बनाने वाले को पता होती है न कि तोड़ने वाले को । क्रोध क्षण भर में ही सबकुछ नष्ट कर देता हैं । जीवन मे हर व्यक्ति को क्रोध के समय धैर्य रखने की जरूरत होती है नही तो नुकसान उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए ।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

” जीवन मे बिना स्वार्थ किसी का भी भला करके देखिए , ईश्वर उस व्यक्ति की हर समस्या सुलझा देगा “।

  • अब जीवन की सबसे बड़ी , सच्ची व ख़ास बात कि :–
  • 1/ ईश्वर पर भरोसा रखों वही सबका पालनहार हैं ।
  • 2/जीवन मे हर इन्सान से गलती होती है लेकिन जानबूझकर की गई गलती माफ़ी योग्य नही हैं ।
  • 3/इंसान के जीवन मे समय , सत्ता , सम्पत्ति औऱ शरीर साथ दे या नही लेकिन स्वभाव , समझदारी , औऱ सच्चे सम्बन्ध हमेशा साथ देते हैं ।
  • 4/इस सन्सार में विश्वास के बगैर जीवन अधूरा है ।
  • 5/जीवन मे यदि रिश्तों में विश्वास मजबूत हो तो रिश्ते जीवनभर चलते हैं ।
  • 6/जीवन मे यदि आपकी वाणी में मिठास हो तो रिश्ते आसानी से बन जाते है ।
  • 7/जीवन में यदि क्रोध आये तो एक बार शमसान घाट , कब्रस्तान का चक्कर लगाकर आना कई क्रोधी लोग राख बनें व कब्रस्तान में दफ़न है
  • 8/जीवन में कभी भी हिम्मत मत हारिये , मंजिल कितनी ही मुश्किल क्यों न हो , क्योंकि पहाड़ों से निकलने वाली नदियां कभी सागर का रास्ता नहीं पूछती ।
  • 9/ हैं ईश्वर हर मानव को क्रोध को सहन करने की शक्ति दो ।

अब्दुल रशीद शेख़ पत्रकार पुलिस सर्विलांस , दबंग भोपाल न्यूज़ , दबंग केसरी व रिटायर्ड टी आई इंदौर 9827230419 जय हिंद जय भारत 🇮🇳

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM