लाल गुवाड़ी व कनेरी के बीच हुई थी लूट, रतलाम की दीनदयाल नगर पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर किया माल बरामद : देखे Video

305
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

घटना का संक्षिप्त विवरण : दिनांक 16.04.2023 को फरियादी अब्दुल करीम निवासी रेल नगर रतलाम ने थाने आकर रिर्पोट कि मै मोबाईल टावर जिओ कंपनी पर सिस्को मशीन लगाने का काम करता हूँ। मेघ नगर से अपनी मो.सा. डिस्कवर क्र.एम.पी. 43 डी. क्यू. 5568 से रतलाम आ रहा था, कि करीबन 12.00 बजे दिन की बात है लाल गुवाड़ी व कनेरी के बीच पुलिया पर मुझे पेशाब आया तो मैं अपनी मोसा खड़ी कर मो.सा.मे चाबी लगी थी व मो.सा. पर एक काले रंग बैग था जिसमे दो सिस्को कम्पनी की मशीन, दो मोबाईल, हेलमेट गाड़ी पर था। मैं जैसे ही पेशाब करके वापस आया तो दो अज्ञात व्यक्ति मेरी मो.सा. व सामान चोरी कर जाने लगे मैने उन्हे रोकने का प्रयास किया तो उन्होने मुझे धक्का देकर गिरा दिया व हाथ मे पहने कड़े की मेरे सिर में मारी, जिससे मेरे सिर पर खून निकलने लगा। वह दोनो व्यक्ति मेरी मो.सा., दो मोबाईल रीयलमी टेन प्रो व वीवो वाय 53 और सामान चोरी कर भाग गये। जिस पर थाना दीनदयाल नगर रतलाम पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक- 221/ 23 धारा 382 भादवि का अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्वार्थ बहुगुणा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चैहान के निर्देशन एवं थाना प्रभारी दीनदयाल नगर निरी दीपक मण्डलोई, के नेतृत्व में सायबर एवं थाने की टीम बनाकर शीघ्र माल मुलजीम की पतारसी के निर्देश दिये।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर तकनीकी साक्ष्य मुखबीर से लगातार चर्चा एवं पुराने अपराधिक प्रति वाले अपराधियों की लगातार निगरानी कर साक्ष्य जुटाये गये। मुखबीर सूचना के आधार पर जिसके द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भरत पिता कन्हैयालाल भाभर व 23 साल निवासी सिमलापाडा, घोडाखेडा को राऊंडअप कर घटना में मो.सा. डिस्कवर, एक लोहे का कड़ा, एक हेलमेट, दुसरे आरोपी रवि पिता सुखराम सिंगाड, उ 20 साल निवासी सिमलापाडा, घोडाखेडा, तिसरे आरोपी मनोज उर्फ पाटी उर्फ मनोर पिता शोभाराम निनामा, उ 30 साल निवासी घोडाखेडा, रतलाम जिन्हे तत्काल गांव सिमलापाडा, घोडाखेडा रतलाम से गिरफ्तार किया जाकर फरियादी कि मोटरसाइकिल, दो सिस्को कम्पनी की मशीन, दो मोबाईल, हेलमेट बरामद किये गये।

  • गिरफ्तार आरोपियो के नाम : 1. भरत पिता कन्हैयालाल भाभर उ 23 साल निवासी सिमलापाडा, घोडाखेडा रतलाम
  • 2. रवि पिता सुखराम सिंगाड, उ 20 साल निवासी सिमलापाडा, घोडाखेडा, रतलाम 3. मनोज उर्फ पाटी उर्फ मनोर पिता शोभाराम निनामा, उ 30 साल निवासी घोडाखेडा रतलाम
  • बरामद माल : 1- एक मोटरसाइकिल डिस्कवर MP43DQ5568 किमती 80000 रुपये
  • 2-दो सिस्को कंपनी की मशीन मोबाईल टावर पर लगने वाली किमती 300000 रुपये
  • 3- दो मोबाईल रीयलमी टेन प्रो व वीवो वाय 53 किमती 32000 रुपये 04 एक हेलमेट किमती 300 रुपये
  • 4- घटना में उपयोग की गई एक ग्लेमर मोटरसाइकिल MP43EL560 किमती 90000 रुपये 06-घटना में उपयोग किया एक लोहे का कडा किमती 30 रुपये

सराहनीय भूमिका – उक्त सराहनीय कार्य में निरी दीपक मण्डलोई, उनि शांति चौहान, सउनि प्रकाश रत्नोतिया, सउनि प्यारसिंह अलावे, प्र आर 562 जितेन्द्र सिंह गौड़, प्र 511 जयेन्द्र सिह राठौर, प्र आर 159 शमसुद्दीन शेख, प्र आर 577 मनोज पांडेय, प्र. आर. 330 नवीन पटेल आर. 961 रोशन राठौर, आर. 1132 पवन जाट, आर.264 देवीसिह, आर. 962 राकेश डांगी, आर. 232 मनीष परिहार, आर. 218 विपुल भावसार, साइबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM