ट्रैफिक पुलिस ने 15 दिन तक चलाया अभियान : हेलमेट के प्रति किया जनता को किया जागरूक पर नहीं सुधार सके घास बाजार से चांदनीचौक तक का ट्रैफिक : Video

256
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनिल कुमार पाटीदार, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री अनिल कुमार राय के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी (यातायात) श्री बी.एल. भाभर के नेतृत्व में दिनांक 01.05.2023 से 15.05.2023 तक सड़क सुरक्षा जागरुकता/चेकिंग पखवाडा मनाया गया।

जिसके अन्तर्गत दो पहिया वाहन चालको को अनिवार्य रुप से हेलमेट धारण करने के लिए “हेलमेट अभियान” चलाया गया । जिसके तहत दिनांक 1.05.2023 से 15.05.2023 तक शहर के प्रमुख चौराहो व जिले के सभी थानो द्वारा चेकिंग अभियान प्रारंभ कर बीना हेलमेट वाहन चलाते वाहन चालको के प्रति चालानी कार्यवाही करते हुए थाना यातायात पुलिस द्वारा कुल 611 चालान बनाये जाकर 1,83,300/- रुपये समन शुल्क वसुला एवं संपुर्ण जिले मे 2884 चालान बनाये जाकर 8,65,200/- रुपये समन शुल्क वसुला गया।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

इसके अतिरिक्त दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, ब्लेक फिल्म वाले चार पहिया वाहनो, बिना सीट बैल्ट के वाहन चलाते वाहन चालको पर कार्यवाही भी की गई जिसके अन्तर्गत सम्पुर्ण जिले मे कुल 835 चालान बनाये जाकर 5,84,800/- रुपये समन शुल्क वसुला गया । हेलमेट अभियान के दौरान यातायात पुलिस व जावरा चौकी द्वारा नि:शुल्क हेलमेट वितरित किये गये।

हेलमेट अभियान का मुख्य उद्देश्य दो पहिया वाहन चालक को अनिवार्य रुप से हेलमेट लगाने के लिए जागरुक करना रहा। जागरुकता अभियान के अन्तर्गत हेलमेट नही लगाने से होने वाले नुकसान तथा हेलमेट धारण करने पर वाहन चालक की सुरक्षा के बारे में प्रति दिन शहर के मुख्य चौराहो-दिल बहार चौराहा, दो बत्ती चौराह, फव्वारा चौक, कोर्ट चौराहा, सालाखेडी चौराहा, बाजना बस स्टेण्ड, त्रिवेणी चौराहा, करमदी नाका आदी पर लगभग 800-900 लोगो को जागरुक किया गया एवं लोगो को यातायात के नियमो के पालन करने हेतु समझाईश भी दी गई।

दिनांक 1.05.2023 से 15.05.2023 तक अतिक्रमण विरोधी मुहिम के दौरान निरन्तर सैलाना बस स्टेण्ड, शहर सराय, लोकेन्द्र टाकिज से दो बत्ती रोड पर लगे ठेलो व अतिक्रमण कर दुकानो के बाहर रखे सामान को नगर निगम की टीम व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही द्वारा जब्त किया गया। सैलाना बस स्टेण्ड, शहर सराय, लोकेन्द्र टाकिज से दो बत्ती रोड पर पार्किंग लाईन के बाहर अव्यवस्थीत लगे वाहनो पर चालानी कार्यवाही की गई तथा रोड अतिक्रमण मुक्त करवाया गया । लेफ्ट व राईट टर्न का पालन नही करने वाले वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही की गई ।

कार्यवाही मे उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार राय, थाना प्रभारी श्री बी.एल भाभर व थाना यातायात बल व नगर निगम की टीम के साथ सयुक्त कार्यवाही की गई। हेलमेट अभियान, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, ब्लेक फील्म आदि पर वाहन चालको के विरुध्द चालानी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।

कहने को तो ट्रैफिक पुलिस ने 15 दिन तक चलाया विशेष अभियान जिसके अंतर्गत नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त अमले ने हटाया अतिक्रमण, पर वास्तविकता यह है की ट्राफिक पुलिस व नगर निगम के संयुक्त अमले ने एक दिन कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपा ली। एक दिन हुई कार्यवाही जिसमे अतिक्रमण विरोधी मुहिम के दौरान सैलाना बस स्टेण्ड, शहर सराय, लोकेन्द्र टाकिज से दो बत्ती रोड पर लगे ठेलो व अतिक्रमण कर दुकानो के बाहर रखे सामान को नगर निगम की टीम व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही द्वारा जब्त किया गया।

पूंजीपतियों के सामने ट्रैफक पुलिस व नगर निगम नतमस्तक 15 दिन की मुहिम में भी नहीं सुधार सके चांदनी चौक से घास बाजार तक का ट्रैफिक। क्योंकि वहां है पूंजीपतयों का घर जिन पर कार्रवाई करना मतलब आ बैल मुझे मार वाली कहावत को सही साबित करना है।

  • महापौर श्री प्रहलाद पटेल से जब इस समस्या पर चर्चा की गई तो उन्होंने नागरिकों द्वारा एम.ओ.एस का पालन नही करने की बात कही
  • हमारा सवाल क्या नगर निगम के जिम्मेदार समस्या के निराकरण हेतु घास बाजार की डिवाइडर युक्त रोड पर बने मकानों पर करेंगे एम.ओ.एस के अंतर्गत कार्रवाई ?
  • क्या पूंजी पतियों को भारी पड़ेगी अपनी हठधर्मिता ?
  • क्या ट्रेफिक पुलिस कर पाएगी पूंजीपतियों के वाहन रख लक्ष्मण रेखा ( सफेद पट्टी ) के अंदर ?
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM