जल जीवन मिशन की नल जल योजना ने ग्राम नंदावता की तस्वीर बदल दी

254
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

जिले के ग्राम नंदावता में जल जीवन मिशन के पूर्व पानी को लेकर  हालात काफी खराब थे। महिलाओं को पानी लाने के लिए घर से दूर हैंडपंप और कुओ पर जाना पड़ता था और सारा दिन पानी की व्यवस्था करने में निकल जाता था। जल जीवन मिशन के पूर्व ग्राम में योजना निर्माण एवं क्रियान्वयन के लिए योजना लागत की 1 प्रतिशत और 3 प्रतिशत ग्राम जनभागीदारी  के माध्यम से योजना बनाई जाती थी।

ग्राम नंदावता में पानी की समस्याओं को देखते हुए यहां के लोगों ने 3 प्रतिशत जनभागीदारी के हिसाब से 1 लाख 50 हजार रुपए राशि भी एकत्रित कर ली थी किंतु भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना के द्वारा ग्राम नंदावता में 60 लाख रुपए की नल जल योजना बनाई गई जिसमें एक उच्च क्षमता 50 हजार लीटर की टंकी , 20 हजार लीटर का संपवेल बनाकर पूरे ग्राम में 2900 मीटर पाइप  बिछाकर हर घर को घरेलू क्रियाशील नल कनेक्शन के माध्यम से जोड़ा गया।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

 इस योजना के माध्यम से 280 परिवारों को घर पर ही शुद्ध नल से जल मिल रहा है। साथ ही शासकीय भवन, स्कूल, आंगनवाड़ी, ग्राम पंचायत सभी में नल कनेक्शन दिए गए हैं। इस योजना में जल स्त्रोत एक नलकूप एवं जाली से ढका हुआ कुआं है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने बताया कि योजना के संचालन संधारण एवं जल कर की वसूली के लिए ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति भी बनाई गई है जिसमें ग्राम के हर वर्ग को जोड़ा गया है। इसमें 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी है। ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ  समिति ने  ग्राम सभा में 100 रुपए  जलकर की राशि  लेने का निर्णय लिया था जिसे सर्वसम्मति से मान्य किया गया और आज अधिकतर ग्रामवासी प्रतिमाह 100 रुपए जलकर की राशि भी जमा करते हैं। योजना चलाने का कार्य नल चालक श्रीपाल सोलंकी के द्वारा किया जाता है ।यह प्रतिदिन समय पर जल प्रदाय का कार्य करते हैं।

गांव की बुजुर्ग 80 वर्षीय महिला श्रीमती सजनबाई पति कालू बा ने बताया कि यह पानी की योजना तो हमारे लिए सपने जैसी है। हम कल्पना ही नहीं कर सकते कि आज हमको पानी को लेकर इतना आराम हो गया है। जब पुरानी बातें याद आती है की सिर पर घड़ा रखकर गोदी में बच्चे को लेकर कीचड़ के रास्तों से घर से बहुत दूर जाकर कुए बावड़ी एवं झरिया से पानी लाना एवं घर आकर खाना बनाना एवं दूसरे तमाम कार्य करने में बहुत मुश्किल होती थी किंतु आज हर घर पर प्रतिदिन नल से जल मिलने लगा है। बहुत आराम हो गया है और सभी लोग रोज नहाते हैं, कपड़े धोते हैं स्वच्छ रहते हैं। शुद्ध जल मिलने से अब गांव में बीमारी भी कम होती है । सजन बाई ने कहा कि यदि प्रधानमंत्रीजी एवं मुख्यमंत्रीजी आ जाएं तो मैं उनको प्रणाम करके बहुत–बहुत धन्यवाद बोलूंगी। ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती चंदाबाई पति शिवनारायण मालवीय, पुष्पाबाई प्रेमचंद श्री शांतिलाल धानक सभी जल जीवन मिशन की  इस योजना से काफी प्रसन्न है।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM