विश्व पर्यावरण दिवस : प्लास्टिक की खाली बॉटलो से बना पेड़ पर्यावरण संरक्षण का दे रहा संदेश

245
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस को हर्षोल्लास से पूर्व विश्व में मनाया जा रहा है इस दिन के अवसर पर नगर पालिक निगम रतलाम द्वारा कई गतिविधियां आयोजित कर विश्व पर्यावरण दिवस को आदर पूर्वक मनाया गया साथ ही इन गतिविधियों के माध्यम से नगर के सभी रहवासियों को पर्यावरण संरक्षण के विषय में संदेश दिया गया।

महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस पर सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण के कार्यक्रम प्राथमिकता से आयोजित किए गए जिसमें कालिका माता गार्डन एवं झाली तालाब की सफाई की गई। तत्पश्चात पौधारोपण के कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष माननीय श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा, निगमायुक्त श्री ए पी एस गहरवार एवं समस्त वार्ड प्रतिनिधि सहित जनमानस की सहभागीता रही। इस पावन उपलक्ष में श्रीमती मनीषा जी शर्मा द्वारा राहवासीयो को संबोधित करते हुए उन्हे अपने पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण करने के लिए अपील की गई ।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

नगर निगम द्वारा श्री कालिका माता उद्यान में एक प्लास्टिक पेड़ का निर्माण किया गया जो थ्री आर संकल्पना पर आधारित है इस पेड की संकल्पना महापौर माननीय श्री प्रहलाद जी पटेल द्वारा रची गई थी जिसका उद्घाटन आज किया गया । इस पेड के निर्माण में लगने वाली सामग्री आर आर आर केंद्र से उपलब्ध कराई गई एवं जिसके फलस्वरूप संदेश युक्त प्लास्टिक पेड़ का निर्माण किया गया।

थ्री आर केंद्र से प्राप्त सामग्री जैसे कपड़े, जूते, खिलौने आदि वस्तुओं को थ्री आर केंद्र की वाहन द्वारा कच्ची बस्ती में इन सभी सामग्रियों का वितरण किया गया एवं थ््रा आर केंद्र के प्रचार प्रसार हेतु गतिविधि आयोजित की गई।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM