कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने 2 बुजुर्ग महिलाओं को उनकी भूमि पर तत्काल कब्जा दिलाने के दिए निर्देश, जन सुनवाई से खुशी खुशी अपने घर लौटी

306
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 20 जून 2023/ जिला स्तरीय जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा दूर गांव से आई दो बुजुर्ग महिलाओं को उनकी भूमि पर तत्काल कब्जा दिलाने के निर्देश जावरा तहसीलदार को दिए गए। जनसुनवाई में ग्राम आख्यापरवल की बुजुर्ग महिलाएं संपतबाई और सीताबाई अपनी जमीन पर गांव के दबंगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत लेकर आई थी अनुसूचित जाति की यह महिलाएं अपनी भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया जाने से परेशान थीदबंग कब्जा हटा नहीं रहे थे और लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। कलेक्टर द्वारा तत्काल वीसी के माध्यम से जावरा तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि स्पॉट पर पहुंचेमहिलाओं को कब्जा दिलवाए। कलेक्टर का आदेश सुनकर दोनों बुजुर्ग महिलाएं खुशी-खुशी अपने घर लौटी। जनसुनवाई में 212 आवेदन आए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़ेडिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्माश्री सुनील जायसवालश्रीमती राधा महंत ने भी जनसुनवाई की।

जनसुनवाई में जिले के ताल की संतोष बाई का आवेदन भी आया उसने बताया कि पति का स्वर्गवास हो गया हैदो बच्चे हैं पति के जाने के बाद सांस और देवरों द्वारा घर से निकाल दिया है उसके हिस्से की जमीन से भी वंचित कर दिया। कलेक्टर ने इस मामले में तहसीलदार ताल श्री पारस मिश्रा को संवेदनशीलता के साथ जांच करके पीड़िता को उसका हक दिलाने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

ग्राम रिंगनोद के बाबूलाल सूर्यवंशी द्वारा उसकी भूमि का सीमांकन पटवारी द्वारा नहीं करने की शिकायत की गई। इसी प्रकार ग्राम खोकरा तहसील रतलाम के जितेंद्र प्रजापत ने प्रधानमंत्री योजना के तहत नामली सैलाना रोड पर त्रुटिपूर्ण पुलिया का निर्माण होने की शिकायत की उक्त दोनों आवेदनों में संबंधित विभागों को जांच करके कार्रवाई रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए।

शासन की महत्वपूर्ण योजना के तहत खोले गए सीएम राइज स्कूल में कक्षा नवी में प्रवेश हेतु ग्राम छतरी तहसील रतलाम निवासी निकिता कुमावत ने आवेदन किया। जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को छात्रा की मदद के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम बिलपांक के मांगीलाल ने आवेदन दिया कि उसके पास एक गाय थीजिसके दूध व्यवसाय से उसका परिवार पालन पोषण हो रहा था। लेकिन विगत दिनों जहरीले जानवर के काटने से गाय की मृत्यु हो गई। गाय की कीमत लगभग 28 हजार रूपए थी। इस कारण अब मांगीलाल आर्थिक परेशानी में फंस गया है। गाय की मृत्यु के दौरान पंचनामा पटवारी द्वारा बनाया गया था। मांगीलाल ने कलेक्टर को आवेदन दिया कि उसको आर्थिक सहायता प्रदान करें ताकि दोबारा गाय खरीदकर दूध का व्यवसाय कर सकेंप्रार्थी के आवेदन पर कलेक्टर ने तहसीलदार ग्रामीण के प्रति सख्त नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा कि अब तक गरीब व्यक्ति को मुआवजा क्यों नहीं मिलातत्काल कार्रवाई की जाए। जनसुनवाई में काजीपुरा निवासी पूनमचंद ने आवेदन दिया कि वो गरीब है उसे आर्थिक सहायता दी जाए। उसके पैर में बड़ी समस्याएं हैआवेदन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। 

रतलाम 20जून 2023/ सांसद श्री गुमान सिंह डामोर 21 जून को रतलाम आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद श्री डामोर 21 जून को प्रातः 600 बजे रतलाम आकर योग शिविर और स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वह प्रातः 1100 बजे रतलाम से पलसोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां नल जल योजना के भूमि पूजन में सम्मिलित होंगे। दोपहर 1230 बजे पलसोड़ा से पल्दूना के लिए प्रस्थान एवं नल जल योजना के भूमि पूजन में सम्मिलित होंगे। सांसद श्री डामोर दोपहर 300 बजे पलाश में नल जल योजना के भूमि पूजन में सम्मिलित होंगे। शाम 500 बजे रतलाम आएंगे और स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM