निर्माणाधीन सागोद पुलिया पर वन वे क्रोसिंग के समय स्कूटी अनियंत्रित होकर स्कूल बस से टकराई

155
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम के लिए अतिमहत्वपूर्ण निर्माणाधीन सागोद ब्रिज पर दुर्घटनाओं का सिलसिला बढ़ता जा रहा, पुल छोटा होने के कारण दिन में 20 से 25 बार जाम लग रह रहा और इसी जाम के कारण गाड़ियों की धीमी गति होने के पश्चात भी पास से गाड़ियों के निकलने के कारण दुर्घटनाए हो रही।

बड़ी बसे या ट्रक, डम्पर आदि के निकलने के लिए ब्रिज पर वन- वे सिस्टम ही चलाना पड़ता है, क्योंकि ब्रिज छोटा है, ऐसे में पुलिस की व्यवस्था भी लगी रहती है ताकि लंबा जाम या दुर्घटना ना हो । लेकिन आज एक स्कूल की बस लगभग ना कि स्पीड में वन वे सिस्टम के तहत ब्रिज पार कर रही थी, लेकिन दुर्भाग्य से स्कूटी सवार महिला व उसकी 5 वर्षीय पुत्री अचानक से अनियंत्रित होकर बस के पिछले हिस्से से टकरा गई और घायल हो गई। जिस पर तत्काल बस के ही ड्राइवर व अन्य लोग उसे तत्काल सी.एच.एल हॉस्पिटल ले गए लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात उपचार के दौरान बच्ची की हेड इंज्यूरी होने के कारण मृत्यु हो गई वही माँ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है ।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM