सैलाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता 60 किलो डोडाचूरा व अवैध हथियार के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार : Video

701
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर सूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवं एसडीओपी सैलाना श्री इडला मौर्य के मार्गदर्शन में सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान के नेतृत्व में थाना सैलाना ने टीम बनाई।

दिनांक- 15.7.23 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक सफेद रंग की महिन्द्रा एक्सयुवी 300 कार क्रमांक MP43 ZB 9966 से जफर खान व इमरान नाम के दो व्यक्ति कार के अन्दर 03 काले रंग के प्लास्टिक के बोरो मे डोडाचुरा लेकर जावरा तरफ से बोदिना, सैलाना होते हुये राजस्थान की तरफ कही जाने वाले है व कार मे इनके पास हथियार भी हो सकते है। यदि इन्हे तत्काल घेरा बंदी कर पकडा जाये तो सफलता मिल सकती है।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

सूचना विश्वसनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर थाने के उपस्थित बल के साथ तत्काल बोदिना फन्टा सैलाना पर नाका बंदी कर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के कार चालक जफर खान पिता अजीज खान उम्र 38 साल निवासी न्यु काजीपुरा  तथा उसके पास बेठे इमरान पिता मोहम्मद रफीक उम्र 34 साल निवासी मेवातीपुरा जावरा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन प्लास्टिक की बोरियो मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा 20 किलो के 3 बोरे कुल 60 किलो जिसकी औसत कीमत 3,00000 रुपये आकि गयी है।

तलाशी मे आरोपी जफर खान से एक देशी पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतुस बरामद किए गए है। घटना मे प्रयुक्त एक XUV-300 सफेद रंग की कार किमती 10,00,000 रुपये (कुल 13,50,000 रुपये की) जप्ती कर उक्त दोनो आरोपियो के विरुध एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपियो से उक्त अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा व पिस्टल के बारे मे पुछताछ कर जानकारी प्राप्त की जा रही है।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM