जीतो लेडीज़ विंग रतलाम ने महिलाओं के लिए लगाया निःशुल्क मेडिकल कैम्प

1322
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

आईएमए राजेंद्र नगर रतलाम में जीतो लेडीज़ विंग रतलाम द्वारा महिलाओं के लिए निःशुल्क मेडिकल कैम्प “लाइफ – लाइन” लगाया गया जिसका उददेश्य था महिलाओं को हेल्थ के प्रति जागरूक बनाना। शुभारंभ करने के लिये चैयरपर्सन रितिका संघवी ने रतलाम के अनुभवी डॉक्टर्स पद्मश्री लीला जी जोशी, आशा जी सराफ़, डॉली जी मेहरा, सुनीता जी वाधवानी, अदिति जी राठौड, डॉ. अनुराधा गोखले, डॉ. राजकुमारी पुरोहित, डॉ. शालिनी पोखरना जी का स्वागत किया । 

कार्यशाला में पद्मश्री लीला जी जोशी ने लाइफस्टाइल के बारे में, डॉ. आशा सराफ़ ने अनीमिया और डॉ. डॉली मेहरा ने ऑस्टियोपोरोसिस कैल्शियम के महत्व पर प्रकाश डाला।  

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

डॉ. लीला जी जोशी ने सभी को हेल्थी लाइफस्टाइल कैसे होनी चाहिए इसके बारे में समझाया ।डॉ. आशा जी सराफ़  ने अनीमिया व उसके कारण के साथ साथ उसको कैसे ठीक करे इसके बारे में बताया। डॉ. डॉली जी मेहरा ने बताया की महिलाओं में कैल्शियम कितना ज़रूरी है और उसको मैंटेन करने के लिए हमे क्या क्या करना चाहिए । डॉ. सुनीता जी वाधवानी  ने सभी को सही हेल्थ क्या होती है ये बताया । डॉ. अदिति जी राठौड़ ने कहा हमारा स्वास्थ्यहमारी ज़िम्मेदारी है इसे हम नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते । 

कैम्प हुए निःशुल्क टेस्ट : इस कैम्प में बीपी, पल्स, हीमोग्लोबिन के साथ बीएमडी (बोन मिनिरल डेंसिटी) की जाँच निःशुल्क करवायी गई व स्वल्पाहार कराया । लगभग १२० महिलाओं ने अपनी जाँच करायी व अपनी स्वास्थ संबंधी परेशानियों का समाधान निःशुल्क पाया। 

रतलाम ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाएनी सोसाइटी की अध्यक्ष सुनीता की वाधवानी ने पूरे प्रोग्राम को गाइड किया । डॉ. डॉली जी मेहरा ने इंदौर से बीएमडी मशीन अरेंज कराई । सभी ने आश्वासन दिया है कि आगे भी हम जीतो से मिलकर कैम्प का आयोजन करेंगे । कार्यक्रम का संचालन रानी मोदी ने किया । प्रोजेक्ट कन्वेनर प्रज्ञा बरमेचा व को कन्वेनर कीर्ति गांधी ने सभी को मोमेंटो प्रदान किए । सेक्रेटरी श्वेता पाटनी ने बताया की जीतो लेडीज विंग हेल्थ कैम्प का ये पहला प्रोजेक्ट था आगे भी हम सभी अनुभवी डाक्टर्स के साथ मिलकर और भी कैम्प लगाते रहेंगे। सोनाली जैन ने सभी का आभार माँगा । मीडिया प्रभारी योगिशा बरमेचा ने बताया कि इस कैम्प में जीतो लेडीज विंग की रीता नलवाया , अल्का पोरवल , शेला हरकावत, आस्था बोथरा, रुचि मांडोत, स्नेहा चोपड़ा, रुचि जैन , राखी मेहता आदि महिलायें उपस्थित थी ।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM