आज का विचार में आज खास : जीवन मे इंसान को कभी भी घमण्ड नही करना चाहिए, मृत्यु सत्य है, शरीर नश्वर है, आत्मा अजय अमर है

1041
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

आज का विचार में आज ख़ास , जीवन मे इंसान को कभी भी घमण्ड नही करना चाहिए । मृत्यु सत्य है । शरीर नश्वर है , आत्मा अजय अमर है । सन्सार में इंसान को मानवता की मिसाल कायम करना चाहिए

प्रिय पाठकों ? इस संसार मे जिस भी जीव ने जन्म लिया है उसकी मृत्यु होना अटल है । उसकी मृत्यु को कोई भी नही टाल सकता है । मृत्यु सत्य है । आत्मा अजय अमर है , शरीर नश्वर हैं ।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

इंसान जीवन में घमण्ड करता है तो ये 3 बाते उसके घमण्ड को एक झटके में ही चकनाचूर कर देंगी ।
1, जैसे जैसे कोई इंसान जीवन मे तरक्की करते जावे वैसे वैसे उसको शांत रहना चाहिए , क्योंकि आवाज हमेशा सिक्के ही करते है नोटो को कभी आपने बजते हुवे नही देखा होगा ।
2, जीवन मे कभी भी अहंकार नहीं करे , क्योंकि एक छोटा सा कंकर भी मुँह में गया तो मुँह का निवाला बाहर आ जाता हैं ।
3, जीवन में कभी भी अपने रूप , पद व रुपयों का घमण्ड नही करे , क्योंकि मोर उसके पंखों के बोझ के कारण ही नहीं उड़ पाता है ।

जिंदगी हर इन्सान को प्यारी होती हैं । सही ढंग से जिंदगी जियो तो बहुत ही खूबसूरत होती है । किसी शायर के साथ कुछ लाइने मेरी भी हैं । ध्यान से पढ़ें । मौत के बाद को चन्द लाइनों में जो कहा व हकीकत है । जब तक इंसान जिंदा है लोग उससे नफ़रत करते है औऱ मरने के बाद उसके प्रति सहानुभूति । वाह री बगैर हाथ पैरों की दुनिया । अज़ब , गजब यहां के लोग । किसी शायर ने मौत के बारे में अनमोल वचन कहे है

जिंदगी में 2 मिनट कोई मेरे पास ना बैठा ,
आज मेरे मरने के बाद सब मेरे पास बैठे जा रहें है —
जिंदगी में कोई तोहफ़ा ना मिला आज तक ,
और आज फ़ूल ही फ़ूल दिये जा रहें है —
जिंदगी में तरस गए हम किसी एक हाथ के लिए ,
औऱ आज कन्धा देने के लिए हर कोई आतुर हैं —
जिंदगी में 2 क़दम साथ चलने को तैयार ना था कोई ,
औऱ आज काफ़िला बनाकर साथ चलने को तैयार हैं —
मेरे कानों में आवाज आ रही हैं कि दुश्मन भी मेरे मरने के बाद तारीफ़ कर रहे हैं, औऱ वो भी बिन बुलाए घर आ गए हैं —
बस मेरे मरने के बाद कम्बख़्त वो बहुत ख़ुश है , जिन्हें मेरी वसीयत की चिंता थी उनके मन में लड्डू फ़ुट रहें हैं —
आज पता चला कि मौत कितनी हसीन होती है ,
कमबख्त हम तो यू ही जिंदगी जिये जा रहे थे ।

नोट :– जिस प्रकार से हर जीव की मृत्यु सत्य है । इंसान के मरने के बाद कि यह घटना बिल्कुल सत्य है । अब्दुल रशीद शेख़ पत्रकार पुलिस सर्विलांस , दबंग भोपाल न्यूज़ , दबंग केसरी व रिटायर्ड टी आई इन्दोर 9827230419 जय हिंद जय भारत 🇮🇳

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM