साधुमार्गी जैन श्री संघ रतलाम ने मास खमण तपस्वीयो का किया बहूमान

620
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

आचार्य श्री रामलाल जी म सा के अज्ञानुवर्ती शासन दीपक आदित्य मुनि मा सा आदि ठाणा की निश्रा में चल रहे मासश्रमण तप कर रहे तपस्वियों का बहुमान श्री साधुमार्गी जैन संघ रतलाम द्वारा समता भवन नोलाईपुरा पर संघ अध्यक्ष श्री सुदर्शन पीरोदिया की अध्यक्षता में किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए संघ के प्रीतेश गादिया ने बताया कि आज छ: मासश्रमण तपस्वी देवांश घोटा ,पल्लव घोटा ,सुशीला बाफना, चहेती श्रीमाल, राजेंद्र मूणत,मनीषा काठेड़ , के 30 उपवास पूर्ण होने पर श्री संघ ,महिला मंडल, बहू मंडल, समता युवा संघ बालक मंडल बालिका मंडल के पदाधिकारी और कार्यकारिणी द्वारा अभीनंदन पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया किया गया इस अवसर पर संघ के मंत्री दशरथ बाफना निर्मल लुनिया कांतिलाल छाजेड़ राजेश सियार प्रकाश नांदेचा सुशील गोरेचा ललित कोठारी पंकज मूणत पवन गोरेचा राहुल जैन किरण चंडालिया सुधा बोहरा प्रीति मूणत पूजा मूणत ऋषभ मूणत जय बाफना राकेश देवड़ा राजेंद्र श्रीमाल आदि उपस्थित थे सभा में संघ अध्यक्ष मंत्री महिला मंडल, सोनल घोटा ,चहेती छाजेड़, सोनू मुनत,आदि कई श्रावक श्राविकाओं ने अपने भाव रखें सभा में तपस्वी की जय जय कार करते हुए अनुमोदना की गई। इसी के साथ सभा में आज श्रावक श्राविकाओ द्वारा चरित्र आत्माओं से धार्मिक व संसार में रहते हुए पुण्य का अर्जुन कैसे हो उस पर प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम हुआ जिसमें मार साहब ने सभी प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनकी शंका का समाधान किया व यह भी बताया की पुरुषार्थ करने से ही पुण्य का उदय होता है पुण्य करते समय भाव अच्छे होने चाहिए निर्मल होने चाहिए दिखावटी ना हो ,शुद्ध भावना से भाया हुआ कार्य हो जैसे कि दान धर्म शील तप दिखाने वाले ना हो वे स्वयं के लिए हो और उत्कृष्ट हो इन सभी प्रश्नोत्तरी का जवाब भी सभा में मिला। प्रीतेश गादिया

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM