रतलाम इलेक्ट्रिक व्यापारी संगठन का संकल्प पौधों को वृक्ष बनाना हमारा उद्देश्य : Video

973
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 1 अगस्त 2023 मंगलवार। रतलाम इलेक्ट्रिक व्यापारी संगठन ने रेडक्रॉस द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम विरियाखेड़ी पर 40 पौधो का रोपण किया। इसमें फलदार व छायादार पौधे जैसे बड़, पीपल, नीम, अमरूद ,जामुन आदि लगाए गए ।संगठन के अध्यक्ष सिद्धार्थ कोठारी ने बताया पौधारोपण को संगठन ने एक प्रोजेक्ट के रूप में लिया है संगठन द्वारा निश्चित किया गया है ,आगामी 5 वर्ष तक सतत् कार्य कर पौधों को वृक्ष बनाया जाएगा।

संगठन के द्वारा  सदस्यों की एक टीम वृक्ष मित्र के रूप में बनाई गई है जो पौधों का रख रखाव करेंगे। संगठन द्वारा तय किया गया है कि आगामी 5 वर्षों तक नया पौधारोपण नहीं लगाते हुए उक्त पौधों की देखरेख किया जाएगा। आयोजन पश्चात संगठन के सभी सदस्यों द्वारा वृद्धजनों के साथ स्वल्पाहार किया गया तथा क्षेत्रीय पार्षद का शॉल व श्रीफल से सम्मान किया गया।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

संगठन के संरक्षक जयवंत कोठारी द्वारा बताया गया कि रतलाम इलेक्ट्रिक व्यापारी संगठन के  सदस्यों द्वारा 900 ₹ वार्षिक शुल्क पर 36 पौधे गोद लिए गए हैं, जो संगठन के सदस्यों का प्रकृति के प्रति लगाव प्रदर्शित करता है। क्षेत्रीय पार्षद अनीता जयेश वसावा द्वारा संगठन द्वारा किए जा रहे इस कार्य की अनुमोदना की गई एवं  यह मत प्रकट कि वृक्षारोपण के इस प्रोजेक्ट में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी ।

कार्यक्रम में संगठन के संरक्षक दिलीप मित्तल, जयवंत कोठारी , संगठन अध्यक्ष सिद्धार्थ कोठारी एवं बाबूलाल  प्रजापत ,श्यामसुंदर शोकल , इम्तियाज भाई, विनोद कोचर, मनीष मेहता , प्रवीण सुराना , राज लूनिया , अर्पित लूनिया, विनीत वोरा , अशोक मिश्रा , संजय जैन , जयेश कोठारी आदि सदस्य उपस्थित रहे । आभार संगठन के सचिव बाबूलाल प्रजापति द्वारा माना गया। यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष सिद्धार्थ कोठारी ने दी।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM