स्वराज एक्सप्रेस मे एक संदिग्ध मामला सामने आया : हिंदू कार्यकर्ताओं ने निभाई सक्रिय भूमिका

154
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

दाहोद तरफ से आने वाली ट्रेन स्वराज एक्सप्रेस मे एक संदिग्ध मामला सामने आया। दाहोद के कार्यकर्ताओं ने मेघनगर के हिंदू संगठनों को सूचना दी की (स्वराज एक्सप्रेस) में बोगी क्र S5 के सीट क्र 71 पर शक़्फ़त नामक एक कश्मीरी मुस्लिम युवक एक हिंदू लड़की के साथ सफर कर रहा है। जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन मेघनगर के कार्यकर्ता स्टेशन पर पहुंचे और बोगी क्र S5 में खंगाल तो उसे सीट पर कोई और व्यक्ति बैठा था उसे व्यक्ति से पूछताछ की उसने बताया यह सीट मेरी है शंका होने पर ट्रेन में मौजूद TC से बातचीत करी तो उन्होंने अपनी रिजर्वेशन सूची में देखकर बताया कि यह सीट शक़्फ़त नाम के व्यक्ति की है जब कार्यकर्ताओं ने बताया कि मामला संदिग्ध है तब मौजूदा TC ने बताया कि मुझे भी उसकी हरकत कुछ ठीक नहीं लगी क्योंकि वह दाहोद में रिजर्वेशन सीट को छोड़कर एक लड़की के साथ में जनरल बोगी में चला गया।

आनंन-फानन में कार्यकर्ता सामान्य बोगी की तरफ बड़े इतने में ट्रेन चल दी, तुरंत रतलाम के कार्यकर्ताओं को बताया, रतलाम के हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को दी गई जानकारी अनुसार उनकी पहचान हुई और उन्होंने उन्हें धर दबोचा उन्हें पकड़ने के बाद पता चला कि युवक कश्मीरी मुस्लिम है जिसकी उम्र 28 वर्ष है जबकि लड़की पाटीदार समाज की (उम्र 17 वर्ष) हिंदू है और जबलपुर की निवासी है, मुस्लिम युवक अपने प्रेम के जाल में फंसा कर नाबालिग युवती को कश्मीर ले जा रहा था युवक-युवती दोनों को रतलाम के कार्यकर्ताओं द्वारा GRP पुलिस को सौंपा गया।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM