शान के साथ लहराया तिरंगा, उत्साह, उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया 76 वा स्वतंत्रता दिवस

1113
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 15 अगस्त 2023/ स्वतंत्रता दिवस रतलाम जिले में पारम्परिक हर्षांल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गया जहां जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदोरिया ने ध्वजारोहण किया  परेड की सलामी ली। समारोह में मुख्य अतिथि ने अनेकता में एकता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में मुक्त किया। स्वाधीनता दिवस समारोह में सुरक्षा बलों की टुकडियों ने हर्ष फायर कर राष्ट्रपतिजी का जयघोष किया। समारोह में जिला पुलिस बल कमांडर के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण कर परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया।

स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया गया। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के जन-जन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। ये गुलामी की जंजीरों के टूटने का दिन हैये नये बीज से कोंपल फूटने का दिन है। ये देश की दिशा को मोड़ने का दिन हैये भारत को एक सूत्र में जोड़ने का दिन है। ये शहीदों के बलिदान के यशगान का दिन है। ये 140 करोड़ भारतवासियों की मुस्कान का दिन है। वतन की आज़ादी के लिए मर मिटने वालों ने जिस गौरवशालीवैभवशालीशक्तिशाली और समृद्धशाली भारत के निर्माण का सपना देखा थाउसे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 9 वर्षों में अपने संकल्पों से साकार किया है। उनके नेतृत्व में आज़ादी के अमृतकाल में 21वीं सदी का एक ऐसा समर्थ और समृद्ध भारत आकार ले रहा हैजिसमें हमारे सपनेहमारी आँखों के सामने ही पूरे हो रहे हैं। आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही हैभारत से सीख रही है। ‘‘वसुधैव-कुटुंबकम्“ विश्व-मंत्र के रूप में उद्घोषित और उच्चारित हो रहा है। पिछले 5 वर्षों में देश के 13 करोड़ से अधिक लोगों का ग़रीबी से बाहर आनाआकाश में चंद्रयान और धरती पर वंदे भारत ट्रेन चलानाकर्तव्य पथ पर भव्य नवीन संसद भवन और भारत मंडपम् को सजाना और भारत को विश्व की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना यह सिद्ध करता है कि बड़ी सोच और बड़े संकल्प के साथ उस लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकता हैजिसकी एक ज़माने में कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM