रतलाम शहर में चांदनी चौक के व्यापारियों का सामने आया क्षेत्र की समस्याओं को लेकर दर्द : देखे Video

335
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम एक व्यापारी बहुल क्षैत्र, यहां के व्यापारी संगठन सबसे मजबूत संघठन है , यहां क्रेन है लेकिन एक व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था नहीं , यहां बाते विकास की की जाती है लेकिन उसे सुनियोजित तरीके से कैसे करे ये नही सोचा जाता ,शहर के सबसे व्यस्तम क्षेत्र मैं जहा त्योहारों पर पैर रखने की जगह नहीं रहती वहा अभी ये स्थिति है दिवाली पर क्या होगा ,भगवान जाने ,इस मिट्टी मैं हमने जन्म लिया इस शहर मैं एक व्यवस्थित पार्किंग ग्राहक के लिए हो यह मांग मैं कोंग्रेस व्यापारी प्रकोष्ट से जहा भी जाता हु,चाहे वो कलेक्टर साब हो ,या अभी सीएसपी साब से भी इसी विषय पर चर्चा की , हम तो शासन से कह रहे है आप रतलाम मैं बाजार क्षेत्र मैं एक व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था करो और एक सही नीति से ट्रैफिक डायवर्ट करो, जिससे पूरे रतलाम शहर का व्यापार बड़े ,बाहर से आने वाले ग्राहक बंधु यहां आए तो परेशान नही हो। विशाल डांगी अध्यक्ष जिला कांग्रेस उद्योग और व्यापार प्रकोष्ठ

जबरजस्ती बनाया गया डिवाइडर से शहर के सबसे व्यवस्तम बाजार चाँदनी चौक क्षेत्र के व्यापरीयों परेशान है और इसकी वजह से दिन भर ट्रैफ़िक जाम रहाता है। व्यापरीयों के लाख मना करने के बावजूद सराफा बाजार की छवि को बिगाड़ने के लिए डिवाइडर बनाया गया है। आज व्यापारी ,आमजन व पैदल चलने वाला परेशान है क्या इसको हम विकास का नाम दे रहे हैँ लाख विरोध करने के बाद भी प्रशासन नगर निगम की मनमर्जी चल रही हैँ : सौरभ छाजेड़ मेंबर DRUCC

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM