सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ के आव्हान पर रतलाम की अनाज मंडी 4 सितंबर से अनिश्चित कालीन बंद

1608
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम । सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ के आव्हान पर आज अनाज मंडी प्रांगण में दी ग्रेन एवम सीडेस मर्चेंट ऐसोसेशन के द्वारा समस्त मंडी व्यापारियों की बैठक संस्था अध्यक्ष सुरेंद्र जी चतर की अध्यक्षता में रखी गई, जिसमे सर्वानुमति से 4 सितंबर से अनाज मंडी प्रांगण अनिश्चित काल के लिए बंद रखने की सहमति बनी। श्री चतर ने बताया की हम सरकार से मुख्य मांगों के तहत मंडी प्लांट/गोदाम की लीज नियमावली को सरल करने एवं मंडी टैक्स 1%, एवं निराश्रित शुल्क समाप्त करने की प्रमुख मांग सरकार के समक्ष रखेंगे। आपने कहा की प्रदेश में जब सारा व्यापार जब ई वे बिल से हो रहा है तब NOC और उसके सत्यापन की जरूरत नहीं है। एक बार मंडी व्यापारी को व्यापार की अनुमति मंडी समिति द्वारा होने के पश्चात लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया बंद हो। मंडी बोर्ड से लाइसेंस या लाइसेंस नवीनीकरण शब्द निकाल देना चाहिए। अभी सिर्फ अनाज मंडी बंद रहेगी, प्याज और लहसुन मंडी चालू रहेगी। बैठक में के बाद मंडी समिति रतलाम के प्रभारी सचिव श्री राजेंद्र जी व्यास को मंडी बंद संबंधित पत्र दिया गया। इस अवसर पर दिलिप मेहता जिलाध्यक्ष म, प्र,अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ प्रमुख व्यापारी वर्धमान बरडीया, अभय सेठिया, कांतिलाल चोपड़ा, अखिलेश नाहर, निलेश बाफना, रितेश बाफना, धर्मेंद्र माहेश्वरी, हितेश पारख, हितेश मेहता अभय सियार,केलाश औरा,पंकज जेन, मांगीलाल मोदी, राजेंद्र बाफना, रिजवान भाई विपुल मुरार शेलेंद्र चोपडा आदि प् उपस्थित थै । बैठक का संचालन एवम आभार दिलीप मेहता ने किया ।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM