शहर में जनसहयोग से लगे 47 CCTV कैमरे, रतलाम पुलिस प्रमुख चौराहों पर रखेगी 24 घंटे नजर

725
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम शहर में अपराध नियंत्रण, बेहतर कानून व्यवस्था एवम ट्रैफिक नियंत्रण हेतु संपूर्ण शहर के प्रमुख स्थानों पर और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। संपूर्ण शहर के सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम को और अधिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में रतलाम पुलिस द्वारा जनसहयोग से थाना माणक चौक, स्टेशन रोड, डीडी नगर, औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले आबकारी शराब की दुकान और उनके आस पास तिराहा एवं चौराहों पर जैसे लक्कड़पीठा, अमृत सागर, सुभाष नगर, आबकारी कंपाउंड, राम मंदिर रोड, बड़बड़ हनुमान मंदिर रोड, डाबी गांव, सेजवता फेंटा, महू रोड, फंवारा चौक, दिलबहार चौक, पॉवर हाउस रोड, फ्रीगंज रोड, नाहरपुरा तिराहा, सालाखेड़ी तिराहा, शनि गली आदि स्थानों पर कुल 47 कैमरे हाई डेफिनेशन HD कैमरा जनसहयोग से स्थापित किए गए। इन समस्त कमरों का ऑप्टिकल फाइबर बिछाकर इसका लाइव फीड कंट्रोल रूम रतलाम में लिया गया है । कंट्रोल रूम में 1 माह तक की रिकॉर्डिंग सरंक्षित किया जाकर सीसीटीवी कंट्रोल रूम द्वारा शहर की निगरानी की जा रही हे। इस लाइव फील्ड का रतलाम पुलिस स्टाफ द्वारा 24 घंटे सतत निगरानी की जा रही है।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM