आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही : 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 750 किलोग्राम महुआ लहान किया जब्त

163
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 03 नवंबर 2023/ विधानसभा के मद्देनजर कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव द्वारा गठित वृत-परगना रतलाम स के उड़नदस्ते द्वारा 3 नवंबर को  सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री विजय मेड़ा के नेतृत्व में वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह द्वारा वृत रतलाम स के ग्राम जुलवानिया, नंदलई पर दबिश देकर 34 (1) क के 3प्रकरण पंजीबध्द कर, 2आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया। अलग-अलग स्थानों से 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 750 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर लहान के सेम्पल लेकर शेष लहान नष्ट किया गया। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 82 हजार रूपए है। उक्त कार्यवाही में आबकारी  आरक्षक विक्टोरिया बोरासी, नगर सैनिक सत्यनारायण, घनश्याम तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM