पुलिस ने 5 वर्ष से फरार मुथुट फाईनेन्स लिमिटेड कम्पनी के ईनामी फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

611
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

घटना का विवरण : वर्ष 2018 मे आरोपी मोहम्मद सरफराज पिता मोहम्मद शरीफ, नि.238 ई ब्लॉक, बिडला ग्राम नागदा जिला उज्जैन व अन्य के विरुद्ध आवेदक तुषार परदीश पिता रमेश परदेशी नि.मुथुट फाईनेन्स लिमिटेड कम्पनी कसारा बाजार रतलाम ने एक शिकायती आवेदन दिया था कि आरोपी मुथुट फाईनेन्स लिमिटेड कसारा बाजार रतलाम मे पदस्थ होकर ग्राहको के लोन के रुपये जमा नही करने तथा फर्जी खाते ग्राहको के नाम से खोलकर लोन के रुपये निकालना एवं ग्राहको के बिना जानकारी के लोन राशि बढ़ाने, दस्तावेजो की कुटरचना आदि धोखाधड़ी कर गबन किया है। जो आवेदन जांच पर से अनावेदकगणो को विरुद्ध थाने पर अपराध क्रमांक 481/2018 धारा 120बी 420,406,409,467,468,471,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे।

पुलिस कार्यवाही का विवरण : पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा व्दारा फरार आरोपियों की पतारशी, एवं शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवं सीएसपी रतलाम श्री अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माणकचौक के नेतृत्व में थाना माणकचौक एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपी मोहम्मद सरफराज पिता मोहम्मद शरीफ उम्र.238 ई ब्लाड बिडला ग्राम नागदा जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया गया । अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
  • गिरफ्तार आऱोपी : 1. मोहम्मद सरफराज पिता मोहम्मद शरीफ नि.238 ई ब्लाड बिडला ग्राम नागदा जिला उज्जैन
  • फरार आरोपीः 1. राहुल श्रीवास्तव पिता सतीश श्रीवास्तव नि. 175 ए ब्लाक बिरला ग्राम उज्जैन

सरहानीय भूमिकाः निरीक्षक प्रिति कटारे,उनि. प्रविण वास्कले,कार्य.प्रआर.373 नारायणसिह, जादोन,कार्य.प्र.आर.416 दिलीप सिह रावत व आर.532 संजय सोनावा थाना माणकचौक रतलाम एवं सायबर सेल से हिम्मत सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM