जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध : समस्या शिकायत निराकरण हेतु हेल्पलाइन नंबर किया जारी

630
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 22 नवंबर 2023/जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। जिले में सहकारी समितियों के माध्यम से सुचारू रूप से उर्वरकों का वितरण किया जा रहा है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष दुगनी मात्रा में किसानों को उर्वरक का वितरण किया गया है। किसान उर्वरक संबंधी समस्या या शिकायत निराकरण के लिए हेल्पलाइन के तहत जारी मोबाइल नंबर से संपर्क कर सकते हैं। विक्रय केन्द्रों पर निगरानी के लिए कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों की तैनाती की गई है।

कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने बताया कि गत वर्ष नवंबर माह तक जिले में 4447 मेट्रिक टन उर्वरक वितरण किया गया था जबकि इस वर्ष अक्टूबर माह तक 17278 मेट्रिक टन उर्वरक वितरित किया जा चुका है। सहकारी समितियों के माध्यम से इस वर्ष अब तक 8567 मेट्रिक टन उर्वरक किसानों को उपलब्ध कराया गया है। जिले में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है, प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। कोई भी समस्या शिकायत पर कृषि विभाग के सहायक संचालक श्री भिका वास्के के मोबाइल नंबर 9993991790 अथवा कृषि विकास अधिकारी श्री कालू सिंह वसुनिया के मोबाइल नंबर 9770097520 पर संपर्क किया जा सकता हैं।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

एमआरपी से अधिक लेने पर कार्रवाई

कलेक्टर ने बताया कि जिले में समय सीमा में किसानों को सुचारू रूप से निर्धारित कीमत पर उर्वरक विक्रय सुनिश्चित किया गया है। यदि कोई निजी विक्रेता एमआरपी से अधिक कीमत लेता है तो उसके विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 28 के विरुद्ध कृत्य करने एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

किसानों से अपील भी की गई है कि उर्वरक संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा कठिनाई के निराकरण हेतु कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। जिन अधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं उनमें विकासखंड रतलाम के लिए श्री बी.एम. सोलंकी मोबाइल नंबर 9893718045 ,  विकासखंड सैलाना के लिए श्री वाय.एस. निनामा मोबाइल नंबर 79876 48804, विकासखंड बाजना के लिए श्री जगदीश अलावा मोबाइल नंबर 7000 378390, विकासखंड जावरा के लिए श्री इंदरसिंह भयड़िया मोबाइल नंबर 90395 19029, विकासखंड पिपलोदा के लिए श्री बंडूसिंह अलावा मोबाइल नंबर 9993 5024 15 तथा विकासखंड आलोट के लिए श्री आर.सी. निनामा मोबाइल नंबर 91658 05018 से संपर्क कर सकते हैं।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM