चोरी हुए डालर चने के 110 कट्टे का हुआ खुलासा 5 आरोपियो गिरफ्तार

136
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम मप्र : घटना का संक्षिप्त विवरण : दिनांक 08.02.23 को फरियादी रितेश पिता सुनिल कुमार गांधी उम्र 41 वर्ष निवासी 402/2 काटजू नगर रतलाम कृषि उपज मण्डी रतलाम ने सुचना दी की मै अनाज खरीदने का काम करता हू और मेरा गोदाम पुष्प परिसर मदरसे के सामने है, जहां पर अनाज का भण्डारण कर साफ-सफाई कर पैकिंग की जाती है । दिनांक 07.02.23 को गोदाम पर गया तो मेरे गोदाम की शटर खुली होकर शटर के ताले टूटे हुए थे। मैने गोदाम के अन्दर जाकर देखा तो गोदाम मे रखे डालर चने के करीब 120 कट्टे किंगफिशर मार्का की थेली मे रखे हुए तथा 10 कट्टे रूद्राक्ष मार्का की थैली में रखे हुए नहीं थे । कोई अज्ञात बदमाश मेरे गोदाम का ताला रात्री मे तोड़कर गोदाम मे भरे हुए डालर चने 130 कट्टे जिनमे 30-30 किलो चने भरे हुए कीमती करीब 4 लाख 48 हजार रूपये के चुराकर ले गये, जिसकी रिपोर्ट पर थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 84/23 धारा 380,457 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला रतलाम, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला रतलाम द्वारा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम के मार्गदर्शन मे सम्पत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम व पतारशी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

अभियान के अन्तर्गत ही प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला एवं चौकी प्रभारी सालाखेड़ी सत्येन्द्र रघुवंशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा गोदाम के सीसीटीवी कैमरे देखने पर करीब 03.00 बजे रात्री मे दो व्यक्ति बाहर आते हुए ओर कैमरो को तोड़ते हुए दिखे उसके बाद उन्होने लाईट बन्द कर दी गई । करीब 03.14 बजे एक खाली सफेद रंग का पिकअप वाहन गोदाम तक आती दिखाई दिया ओर करीब 03.39 बजे उसी कैमरे में जाती हुई दिखाई दिया। जिसमे चने की थेलीया भरी हुई दिखाई दे रही थी। अनुसंधान के दौरान घटना स्थल के आसपास के करीब 45 दुकानो के सीसीटीवी फुटेज देखे गये जिसमे उक्त वाहन दिखाई दिया गया।

पूछताछ के दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी दयाराम पिता सत्यनारायण देवड़ा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सांवलिया रूपडी रतलाम जो कि उक्त गोदाम का कर्मचारी था पूछताछ की गई । जिसने अपने भाई राजाराम पिता नन्दु भाभर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सांवलिया रूण्डी रतलाम दोस्त विशाल पिता मदनलाल टण्डावी उम्र 23 वर्ष निवासी सालाखेडी रतलाम, गोविन्द पिता रामाजी भगोरा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पाटडा थाना सरवन तथा नानालाल निवासी घोडापल्ला के साथ मे चोरी करना स्वीकार किया गया । तथा चोरी किये गये चनो में से 45 कट्टे राजाराम ने अपने रिश्तेदार, विक्रम पिता तेजराम उर्फ तेजू मईड़ा भील उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम रूनखेडा थाना खाचरोद जिला उज्जैन के लोडिंग वाहन में रखकर मन्दसौर मण्डी में बिकवाना व रूपये एक लाख बीस हजार रूपयो मे बेचकर रूपयो को आपस मे बाँट लेना बताया गया।

  • गिरफ्तार आऱोपी :
  • दयाराम पिता सत्यनारायण देवड़ा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सांवलिया रूपडी रतलाम
  • राजाराम पिता नन्दु भाभर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सांवलिया रूण्डी रतलाम
  • विशाल पिता मदनलाल तण्डावी उम्र 23 वर्ष
  • गोविन्द पिता रामाजी भगोरा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पाटडा थाना सरवन
  • विक्रम पिता तेजराम उर्फ तेजू मईड़ा भील उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम रूनखेडा थाना खाचरोद जिला उज्जैन

जप्त सामग्री : 25 कट्टे किंगफिशर ब्राण्ड चने, 30 खाली किंगफिशर की कट्टी, 16 कट्टो मे करीब 08 क्विन्टल 91 किलो डालर चने तथा 74000 रूपये नगदी जप्त कर घटना में प्रयुक्त 02 लोडिंग वाहन जप्त किये गये ।

सराहनीय योगदान : निरी. किशोर कुमार पाटनवाला, उनि सत्येन्द्र रघुवंशी, सउनि प्रदीप शर्मा, प्र.आर हेमेन्द्रसिह राठौर, प्र. आर. लाखनसिंह यादव, आर. दीपक मकवाना, आर जितेन्द्र सिह राठौर आर श्यामदयाल राठौर, आर बलवीर आर. विपुल भावसार (सायबर सेल) , आर मयंक व्यास सायबर सेल रतलाम, आर. प्रतिभा परिहार, सैनिक शोयब खान ।

माल बरामदगी में योगदान : उनि अमित शर्मा, सउनि सोभान सिंगाड़, रवि चन्देल, मुकेश गेहलोद, लोकेन्द्रसिह चुण्डावत थाना शिवगढ, आर बिलरसिह थाना डीडीनगर रतलाम ।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM