कुश्ती, कबड्डी, खो-खो व मलखंभ प्रतियोगिता के तहत दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले

310
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 7 जनवरी । महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मुकाबले नेता पक्ष श्री भगत सिंह भदौरिया, क्षेत्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य श्री विशाल शर्मा, श्री अक्षय संघवी, महापौर परिषद सदस्य श्री पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू भाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी पार्षद प्रतिनिधि श्री गौरव त्रिपाठी पूर्व पार्षद श्री राजीव रावत के आतिथ्य में प्रारंभ हुए।


प्रतियोगिता प्रारंभ के पहले कुश्ती के आराध्य बजरंग बली व मेट की पूजा अर्चना की गई व आमंत्रित अतिथियों का स्वागत समिति के सदस्य भीम सिंह भाटी, सतीश भारती, जितेंद्र राठौड़, सुभाष भाटिया, शीतल सेन, प्रभु सोलंकी, जोगेंद्र शर्मा रजत भाटी ने किया।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

कुश्ती के संयोजक बलवंत भाटी ने बताया कि आतिथि द्वारा सबसे पहले कुश्ती के आराध्य बजरंग बली की पूजा अर्चना कर कुश्ती प्रारंभ की गई बलवंत भाटी ने बताया कि 7 जनवरी शनिवार को रतलाम व संभाग के सारे वज़न समूह की कुश्तियाँ हुई। रतलाम महापौर केसरी के सेमीफ़ाइनल के मुक़ाबले भी हुए। 8 जनवरी सोमवार को सभी वजन समूहो के फ़ाइनल मुक़ाबले होगें प्रतियोगिता प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी।

कुष्ती प्रतियोगिता के दूसरे सेशन में पप्पू मेहता, मनोज शर्मा, सतीश राठौड़, सत्येंद्र मेहता, गणेश बागड़ी, महेश ठाकुर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ऑफ़िशियल व निर्णायक की भूमिका में एनआईएस कोच विरेंद्र निश्चित, योगेन्द्र सेन, वीरेंद्र निश्चित, अशोक यादव, राम यादव व मेट चेयरमैन विश्वामित्र अवॉर्डी श्री वेदप्रकाश जी ज्वाला रहे।

नगर निगम द्वारा आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले में खेल भावना को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से त्रिवेणी मेला क्षेत्र में 6 से 8 जनवरी तक आायोजित कबड्डी, खो-खो व मलखंभ प्रतियोगिता के तहत दुसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी में जय भवानी क्लब, वीर सर्वोदय, विवेकानन्द क्लब ढिकवा व घटवासा क्लब ने सेमीफायनल में प्रवेश किया 8 जनवरी को सेमीफायनल व फायनल मुकाबले खेले जायेंगे। महिला वर्ग खो-खो में आरएसटीसी क्लब व रतलाम कार्पोरेशन के बीच 2 जनवरी को फायनल मुकाबला होगा तथा मलखंभ में सभी वर्गो के फायनल मुकाबले 2 जनवरी को खेले जायेंगे व पुरस्कार प्रदान किये जायेगें।

इस अवसर पर संयोजक अनुज शर्मा, आर.सी. तिवारी, महेंद्र सिंह सोलंकी, दीपेंद्र सिंह ठाकुर, षंकर मालवीय, अशोक व्यास, महेन्द्र शुक्ला, पृथ्वीराजसिंह, देवराज यादव, विरेन्द्र गुर्जर, जगदीश पानोला, जितेन्द्र धुलिया, ओम त्रिवेदी, हार्दिक कुरवरा, दुर्गाशंकर मोयल, कृष्णा प्रजापत, गणेश सिंह भदौरिया, नवीन पवांर, हिम्मत सिंह सहित खिलाड़ी उपस्थित थे।

त्रिवेणी मेले में 10 जनवरी को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन

नगर निगम द्वारा 2 से 12 जनवरी तक आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले में खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही खेल प्रतियोगिता के तहत 10 जनवरी को त्रिवेणी मेला परिसर स्थित मानस भवन में बॉडी बिल्डिंग (शरीर सौष्ठव) प्रतियोगिता का आयेजन सांय 5 बजे से किया गया है।

नवीन राजकुवंर के लोक गीतो पर मेले में झूमें श्रोता

नगर निगम द्वारा आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले के पांचवे दिन निगम रंगमंच पर आयोजित राजस्थानी लोक गीत एवं नृत्यों के कार्यक्रम में लोक गीत गायक नवीन राजकुवंर ने अपने लोक गीतो से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम की शुरूआत कलाकारो ने भगवान श्री गणेश वंदना से कि इसके बाद नवीन राजकुवंर ने आमी काका बाबा ना पोरिया रे, आवे हिचकी, केसरिया बालम, हल्दी घाटी में समर लड़यो वो महाराण प्रताप कठे जैसे कई लोक गीतो की प्रस्तुतियां देकर बड़ी संख्या उपस्थित श्रोताओं का भरपुर मनोरंजन किया वहीं ग्रुप के अन्य कलाकारों ने लकड़ी की घोड़ी, मोर-मोरनी, कालबेलिया पर आर्कषक नृत्यों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। प्रारंभ में कलाकारो का स्वागत पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ से किया गया।

मेले में आज राजस्थानी लोक गीत-नृत्य का कार्यक्रम

नगर निगम द्वारा आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले के पांचवे दिन आज 8 जनवरी सोमवार को निगम रंगमंच पर सांय 6 बजे से मुकेश योगी एण्ड ग्रुप-राजस्थान के राजस्थानी लोक गीत-नृत्य का आयोजन किया गया है।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM