ब्लड बैंक से ब्लड दिलाने के नाम पर मरीज के परिजन से रुपए ऐंठने वाले 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

387
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

15.02.2024 को फरियादी रमेश पिता राधा किशन डोडियार द्वारा रिपोर्ट लेख करवाई कि दिनांक 14.02.2024 को उससे परमेश्वर नाम के व्यक्ति ने साईकिल स्टेण्ड पर सरकारी अस्पताल रतलाम में 2 बोटल ब्लड के नाम पर धोखाधडी पुर्वक उससे 2500/- रूपए ले लिए । उक्त सूचना थाना स्टेशन रोड पर अप.क्र. 162/24 धारा 420 भादवि का पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक बी.आर.वर्मा द्वारा उनि इन्द्रपालसिह राठौर को विवेचना अधिकारी नियुक्त किया।

उनि इन्द्रपालसिह राठौर द्वारा आरोपी परमेश्वर परमार को हिरासत में लेकर पुछताछ करते उसके द्वारा बताया कि उसे पर्वतसिंह पिता मनोहरसिंह भाटी निवासी ग्राम अमलेटा ने बताया था कि किसी को ब्लड की आवश्यकता हो तो बताए। जिससे आरोपी परमेश्वर द्वारा फोन करके आरोपी पर्वतसिहं से बात की तो आरोपी पर्वतसिहं ने दो बोतल ब्लड के 2500/- रूपए लेने को कहा तो आरोपी परमेश्वर ने 2500/- रूपए लेकर फरियादी रमेश को ब्लड बैंक जाने की कहा । इसी दरमीयान आरोपी पर्वतसिहं ने फोन करके ब्लड बैंक मैनेजर नीरज गुप्ता को बोला उसने ग्राम जडवासा खुर्द में ब्लड कैम्प का आयोजन करवाकर ब्लड बैंक को 57 युनिट ब्लड उपलब्ध करवाया था । उसके परिचित रमेश डोडियार को 1 बोतल ब्लड उपलब्ध करवा दे। वह रतलाम आकर 1 यूनिट ब्लड ब्लड बैंक को उपलब्ध करवा देगा । जिससे ब्लड बैंक मैनेजर द्वारा फरियादी रमेश को 1 यूनिट ब्लड उपलब्ध करवा दिया ।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

दिनांक 15.02.2024 को फरियादी रमेश पुनः बल्ड लेने पहुंचा तो ब्लड बैंक मैनेजर द्वारा मना करने पर उसने बताया कि उसने 2 बोतल ब्लड के लिए साईकिल स्टेण्ड पर परमेश्वर को 2500/- रूपए दिए थे । जिससे मैनेजर नीरज गुप्ता द्वारा उसे बताया गया कि ब्लड बैंक में ब्लड के लिए रूपए नही देने पडते है। बाद मैनेजर नीरज गुप्ता व रमेश डोडियार द्वारा घटना के संबंध में सीवील सर्जन एम.एस. सागर को बताया। जिनके द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने का कहने पर फरियादी द्वारा पुलिस थाना स्टेशन रोड पर आकर रिर्पोट करने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। दौराने विवेचना आरोपी परमेश्वर परमार को हिरासत में लेकर पुछताछ करते उसने बताया उसने पर्वतसिहं के कहने पर धोखाधडी पुर्वक पैसे लिए थे । जिसमें से उसने 1400/- रूपए पर्वत सिंह को दे दिए और 1100/- रूपए उसने स्वंय के रख लिए थे । जिस पर आरोपी पर्वत सिह भाटी निवासी अमलेटा को हिरासत मिला गया । ब्लड बैंक मैनेजर निरज गुप्ता से पुछताछ करते उन्होने भी इसी घटना की पुष्ठी की है ।आरोपीगण से धोखाधडी पुर्वक फरियादी से लिये गये 2500/-रुपये जप्त किये गये ।

आरोपीगण का नाम

  1. परमेश्वर पिता लालु जी परमार उम्र 40 साल निवासी पिपलौदा रोड सैलाना जिला रतलाम
  2. पर्वतसिह पिता मनोहरसिह भाटी उम्र 26 साल निवासी अमलेटा थाना नामली जिला रतलाम

आरोपीगण से जप्ती : आरोपी परमेश्वर परमार से – 1400/-रुपये
आरोपी पर्वतसिह से – 1100/-रुपये

सराहनीय भूमिका : घटना का खुलासा करने में शामिल टीम में थाना प्रभारी स्टेशन रोड निरीक्षक बी.आर.वर्मा , उनि इन्द्रपालसिह राठौर, आर.217 पवन मेहता ,आर.812 लोकेन्द्र सोनी, आऱ.744 हेमराज , आर.147 बबलु मैडा की भूमिका सराहनीय रही है ।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM