त्रिवेणी कुण्ड की हुई साफ सफाई : बच्चे सीखेंगे तैराकी, बंद स्विमिंग पूल को वर्षो से खुलने का इंतजार

1827
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

ग्रीष्म ऋतु में त्रिवेणी कुण्ड में तैराकी सीखने आने वाले बच्चों की सुविधा के दृष्टिगत नगर निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कुण्ड व आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई करवाई गई अब बच्चे साफ-स्वच्छ कुण्ड में तैराकी सीख सकेंगे। इस अवसर पर झोन प्रभारी सर्वश्री विनय चौहान, किरण चौहान, पर्वत हाड़े, आषीश चौहान, तरूण राठौड़ आदि उपस्थित थे।

दूसरी ओर राजीव गांधी सिविक सेंटर में वर्षों से बंद पड़ा स्विमिंग पूल फिर शुरू होने का नाम नही ले रहा, नगर निगम के निष्क्रिय रवय्ये से स्विमिंग पूल की करोड़ की सपत्ति दूल्हा खा रही, दूसरी और प्राइवेट पुल संचलको को एक तरफा लाभ हो रहा है।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
  • नगर निगम के माननीय का ध्यान अपने वाटर पार्क की बजाए नगर निगम के बंद पड़े स्विमिंग पुल पर कभ पड़ेगा ?
  • रतलाम शहर की जनता को ग्रीष्मकाल में स्विमिंग पूल का लाभ कब मिलेगा ?
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM