सफाई कर्मियों की अनियमत्ताओं पर निगम आयुक्त की सख्त कार्यवाही

244
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

30 अप्रैल को झोन क्रमांक 4 में पदस्थ उप स्वच्छता पर्यवेक्षक शरद खरे द्वारा सौंपे गये कार्यो में लापरवाही बरतने व सफाई संरक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने में अनियमितता करने पर निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट ने शरद खरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया तथा स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी श्री विनयसिंह चौहान व वार्ड 34 के प्रभारी कमल शिंदे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

उप स्वच्छता पर्यवेक्षक शरद खरे निलंबित, स्वास्थ्य अधिकारी, झोन प्रभारी व वार्ड 34 के दरोगा को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

निगम आयुक्त श्री भट्ट ने झोन क्रमांक 4 में पदस्थ उप स्वच्छता पर्यवेक्षक शरद खरे द्वारा सौंपे गये कार्यो में लापरवाही बरतने व नदारद सफाई संरक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने में अनियमितता करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। उप स्वच्छता पर्यवेक्षक शरद खरे द्वारा झोन क्रमांक 4 एवं वार्ड 34 के प्रभारी कमल शिन्दे द्वारा वार्ड 34 व झोन क्रमांक 4 की उपस्थिति पंजी में अनुपस्थित सफाई संरक्षकों की उपस्थिति दर्ज कर पंजी में कांट-छांट, ओवरराईटिंग कर सफाई संरक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने अनियमितता करने पर स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी विनयसिंह चौहान व वार्ड प्रभारी कमल शिन्दे को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया।

निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट के निर्देशानुसार प्रातः सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित 19 सफाई कर्मियो का एक दिवस का वेतन काटा जाकर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया।

2 मई गुरूवार को वार्डो में सफाई कर्मियो की उपस्थिति के दौरान प्रातः झोन क्रमांक 1 में मीनाबाई-मनोज, हिम्मत-रामसिंह, सुनिल-मुन्नालाल, राधाबाई-हिम्मत, मीराबाई-राजू, रामकन्याबाई-अर्जून, कुश-कमल, अंशुल-दिनेश व दिनेश-भानूलाल, झोन क्रमांक 2 में अनिताबाई-ताराचन्द, अर्जून-गोविन्द, विद्याबाई-सुमन, प्रदीप-विजय, उमेश-प्रहलाद, सतीश-राजेन्द्र, अर्जून-दीपक, पूनमबाई-कमल, सावित्रीबाई-राजेश व अर्जून-छगनलाल इस तरह 19 कर्मचारी बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त/निलबंन का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM