बहन ने निभाया राखी का फर्ज : भाई को किडनी दान कर दिया जीवन दान

333
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

बहन द्वारा भाई के लिए किडनी दान देने के प्रकरण की स्वीकृति दी

रतलाम : डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज रतलाम की संभागीय अंगदान प्रत्यारोपण प्राधिकार समिति के द्वारा तत्काल बुलाई बैठक में बहन द्वारा भाई को अंगदान स्वीकृति देने का प्रसंग आया है| जिसमें अंगदान करने वाली बहन द्वारा अपने भाई को किडनी दिया जा रहा है |

बैठक शुरू होने पर समिति सदस्यों ने किडनी दान देने व लेने की जानकारी के सभी आवश्यक दस्तावेज देखें एवं कमियां को दूर करते हुए उसी आधार पर अंग प्रत्यारोपण की स्वीकृति प्रदान करी|
डीन डॉ अनीता मुथा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजगढ़ जिले के गिरीश शर्मा पिता परमानंद शर्मा, उम्र 57 वर्ष निवासी जिला राजगढ़, (संभाग भोपाल) को किडनी देने का बहन शकुंतला शर्मा पति राजेंद्र प्रसाद निवासी उज्जैन द्वारा देने का प्रकरण समिति के समक्ष रखा गया| परिवार के उपस्थित पति राजेंद्र प्रसाद, भाई उत्तम शर्मा, विजय शर्मा एवं बहन प्रभा शर्मा से परिवार एवं प्रकरण की पूर्ण जानकारी ली तत्पश्चात सभी सदस्यों ने उक्त प्रकरण को स्वीकृति प्रदान करी|
समिति सदस्य समाजसेवी गोविंद काकानी ने परिवार की आर्थिक स्थिति देखते हुए उन्हें विधायक, सांसद एवं मध्य प्रदेश शासन से कहां-कहां से सहायता मिल सकती है और उसमे लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी| अस्पताल में भर्ती मरीज गिरीश शर्मा से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चल रहे इलाज की जानकारी भी सदस्यों की उपस्थिति में ली गई |

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज रतलाम की संभागीय अंगदान प्रत्यारोपण प्राधिकार समिति सदस्य डीन डॉ अनीता मुथा , मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद चंदेलकर, विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग डॉक्टर डॉ महेंद्र चौहान, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ नीलम चार्ल्स, समाजसेवी गोविंद काकानी, समाज सेविका श्रीमती मनीषा ठक्कर , नोडल अधिकारी डॉ अतुल कुमार के द्वारा प्रकरण बिना परेशानी के स्वीकृति देने मरीज एवं परिवार द्वारा समिति डॉक्टर एवं सदस्यों का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि हम यहां बहुत घबराते हुए आए थे परंतु इतनी आसानी से कार्य हुआ सोचा नहीं था| इसी के साथ समिति द्वारा आर्थिक मदद कैसे ली जाए जानकारी से चिंता बहुत कम हो गई |

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM