जैन सोशल ग्रुप रतनपुरी का 14 वां पदग्रहण समारोह सम्पन्न, 6 मंजिले पक्षी घर के मॉडल का अनावरण किया

244
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम । जैन सोशयल ग्रुप रत्नपुरी का 14 वाँ पदग्रहण समारोह 12 मई 2024 को सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारम्भ महावीर स्वामी की तस्वीरों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन उपस्थितअतिथि कार्यक्रम के अध्यक्ष मुंबई से पधारे याश्विनजी एन. कापड़ी (पूर्व अध्यक्ष जे.एस.जी. इन्टरनेशनल फेडरनेशन मैनेजमेंट ट्रस्टी, जे.एस.जी. फेडरेशन फाउण्डेशन, मुंबई) एवं कार्यक्रम के अतिथि श्रीमती रश्मिजी गुप्ता (पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर, लॉयन्स इन्टरनेशनल, इंदौर), मध्यप्रदेश रीजन चेयरमेन श्री प्रितेशजी गादिया, झोन कोर्डिनेटर जयन्तीलालजी डांगी एवं ग्रुप के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।

जो व्यक्ति दूसरे से सीखने की भावना रखता है वो कभी असफल नहीं होता : श्री कापड़ी

समारोह के प्रारंभ में नवकार मंत्र का वाचन श्रीमती सपना पिरोदिया एवं श्रीमती दीपा चौरड़िया द्वारा किया गया। निर्वत्तमान अध्यक्ष विकास चौपड़ा ने नवीन अध्यक्ष सचिन छाजेड़ को पिन लगाकर पदभार दिया व चार्टर अध्यक्ष श्री संजय लुनिया ने चार्टर प्रदान किया। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष लोकेश ओस्तवाल, सचिव पंकज पटवा, हितेश मेहता, कोषाध्यक्ष विनय मेहता, संचालक प्रमोद नाहर, मनीष तलेरा, विकास गुगलिया, दीपक सकलेचा, मंगल अग्रवाल, पियुष भंडारी, संजय गांग, विजय पुंगलिया, आशीष मूणत, प्रदीप कोचर, राकेश रूनवाल, पंकज जैन, निलेश मेहता, सपना पिरोदिया, ऋतु बाफना, दीपा चौरड़िया, सोनू बाफना को लिया गया ।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

इस अवसर पर नवीन अध्यक्ष सचिन छाजेड़ ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे जीवन में सामाजिक संस्था की जिम्मेदारी मिलना गौरव की बात होती है। रजत जयंती के अवसर पर 6 मंजिला पक्षी घर के मॉडल का अनावरण किया गया। शीघ्र ही इसे मूर्तरूप प्रदान किया जायेगा, साथ ही ग्रुप की ओर से मातृ छाया को सहयोग राशि प्रदान की गई व ग्रुप का 25 वर्ष से सर्कुरल वितरण करने वाले श्री व्यास का भी सम्मान किया गया।

अतिथियों का परिचय श्री विपुल पितलिया एवं श्रीमती ममता पिरोदिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अतिथि जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मुंबई के पूर्व अध्यक्ष यशविन कापड़ी ने कहा कि जो व्यक्ति दूसरे से सीखने की भावना रखता है वह कभी असफल नहीं होता। जैन सोशल ग्रुप की स्थापना की कल्पना एक रेस्टोरेंट में बैठकर कुछ मित्रों के साथ की गई थी। आज विश्वभर में जैन सोशल ग्रुप पूरे सकल जैन समाज के लोगों को साथ लेकर काम कर रहा है इसको हमें सभी सदस्यों तक पहुँचाना है ताकि कोई भी बच्चा उच्च शिक्षा से वंचित ना रह सके। इसके साथ-साथ वेल्फेयर सोसायटी के तहत हमें रतलाम से दूसरे शहर में बैठे साधार्मिक भाई तक मदद पहुँचाना है। इस साधार्मिक भक्ति से हमें सभी का सहयोग करना है। ग्रुप का उद्देश्य बंधुत्व से प्रेम को सार्थक करना है । साथ ही नवीन अध्यक्ष श्री सचिन छाजेड़ जैन सोशल ग्रुप रत्नपुरी को फेडरेशन का अव्वल ग्रुप बनाये ऐसी मंगल कामना।

हमारे जीवन रूपी कार में ब्रेक होना बहुत जरूरी : श्रीमती गुप्ता

इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर लॉयनस इंटरनेशनल की पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्रीमती रश्मि गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मातृ दिवस पर माँ की व्यापकता की व्याख्या नहीं की जा सकती है, माँ ही हमें छोटी-छोटी बातों में बहुत कुछ सिखा देती है। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि हमारे जीवन रूपी कार में भी ब्रेक होते हैं। और यह ब्रेक हमारे माता-पिता, टीचर, शुभ चिंतक होते हैं जो समय-समय पर टोकते रहते हैं। जो अपनी लाइफ में इनको सम्मान देते है वो बहुत जल्दी अपनी मंजिल पर पहुँचते हैं आपके पास जो होगा वो ही अंदर से बाहर आयेगा। हम खुश कब होते हैं जब कोई तारीफ कर दे और हम दुखी तब होते जब हमें कोई तकलीफ दें। आप अपना रिमोट कन्ट्रोल अपने पास रखो इसे किसी और के पास ना जाने दो हम क्यों दूसरों की वजह से दुखी हो अपने रिश्तों को हमें बाउण्ड्री में रखना होगा हमें अच्छे और बूरे सही -गलत की समझ होना बहुत जरूरी है। जरूरी नहीं जो अच्छा हो वह सही हो।

इस अवसर पर जे.एस.जी. मध्यप्रदेश रीजन के चेयरपर्सन प्रितेश गादिया ने भी सम्बोधित किया। सेवा कार्यों की वजह से रत्नपुरी ग्रुप का मान बढ़ा है इस के साथ -साथ रीजन का भी मान बढ़ा। यह ग्रुप फेडरेशन का अव्वल ग्रुप बने ऐसी मंगल कामना की। कार्यक्रम को मध्यप्रदेश रीजन के झोन कोर्डिनेटर जयंतीलाल डांगी, ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष अजय मेहता, चार्टर अध्यक्ष संजय लुनिया, निवृत्तमान अध्यक्ष विकास चौपड़ा ने भी संबोधित किया।
निवृत्तमान अध्यक्ष श्री विकासजी चौपड़ा का अभिनंदन अतिथियों एवं ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। जिसका वाचन सचिव श्री पंकज पटवा द्वारा किया गया।

अतिथियों का स्वागत श्री अजय मेहता, श्री संजय लुनिया, श्री विकास चौपड़ा, श्री सचिन छाजेड़, श्री लोकेश ओस्तवाल, श्री मनीष मंडलेचा, श्री नितेश कोठारी, श्री विनोद कटारिया, श्री पंकज पटवा, श्री हितेश मेहता, श्री संदीप मूणत, श्री कमलेश मेहता, श्री मितेश गादिया, श्री संदीप पिरोदिया, श्री राकेश कोठारी, श्री हितेश पारख, श्री आलोक छाजेड़, श्री विपुल पितलिया, श्री मनीष पिरोदिया , श्री राजेश बोरदिया एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा किया गया।
अतिथियों को प्रतीक चिन्ह ग्रुप पदाधिकारी एवं श्रीमती नीतू छाजेड़, श्रीमती सारिका नाहर, श्रीमती सोनू बाफना, श्रीमती रितु बाफना, श्रीमती सपना पिरोदिया, श्रीमती दीपा चौरड़िया द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रमोद नाहर, श्रीमती सुचित्रा लुनिया द्वारा किया गया एवं आभार हितेश मेहता ने माना।

उक्त जानकारी ग्रुप के सचिवद्वय श्री पंकज पटवा एवं हितेष मेहता द्वारा दी गई।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM