ज्वेलरी की दुकान से बालियां चुराने वालो को पकड़ने में मिली सफलता

237
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

दिनांक 15.05.24 को फरियादी संजय कुमार पिता अनोखीलाल जी छाजेड़ जाति जैन उम्र 54 साल नि.मन.63 चांदनीचौक रतलाम ने थाना माणकचौक पर ज्वैलरी चौरी की रिपोर्ट की थी जिस पर थाना माणकचौक पर आरोपी अज्ञात महिला के विरुद्ध अपराध क्र. 257/ 24 धारा 379 भादवि का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।निरीक्षक रणजीत सिंगार के नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा फऱियादी की दुकान मे लगे सीसीटीवी फूटेज व शहर मे लगे शासकीय सीसीटीवी केमरा की सहायता से संदिग्ध लोगो की पहचान कर पूछताछ की गई। सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध की पहचान कांतिलाल पिता धीरजी मईडा निवासी भानुपर पोस्ट घोड़ी तेजपुर थाना दानपुर राजस्थान के रूप में हुई जिसके घर पर दबीश दी गयी कांतिलाल को अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करते कांतिलाल मईडा ने अपनी पत्नि कला के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया । जो आरोपीगण के कब्जे से चोरी का मश्रुका सोने की एक जोडी कान की बालिया किमती करीबन 40.000/- रुपये व अपराध मे शामिल एक हीरो एच.एफ. डिलक्स मोटर सायकल लाल काले रंग RJ03HS 6046 किमती 80.000/- रुपये को जप्त किया है ।

जप्त मश्रुका : सोने की एक जोडी कान की बालिया वजन करीबन 5.5 ग्राम किमती करीबन 40.000/- रुपये व एक हीरो एच.एफ. डिलक्स लाल काले रंग की मोटर सायकल RJ03HS 6046 किमती 80.000/- रुपये को जप्त किया है ।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

गिरफ्तार आऱोपी : 1. कला पति कांतिलाल मईडा जाति भील उम्र 29 साल। 2.कांतिलाल पिता धीरजी मईडा जाति भील उम्र 30 साल निवासीगण ग्राम भानपुर थाना दानपुर जिला बासवाड़ा , राजस्थान।

सरहानीय भूमिका : निरीक्षक रणजीत सिंगार , उनि.प्रवीण वास्कले, कार्य.प्रआर.373 नारायणसिंह जादौन, कार्य.प्र.आर.416 दिलीप रावत , आर.875 रणवीर सिंह भदोरिया, म.प्र.आर.413 मीना राठोर, म.आर.440 झन्ना गामड़, आर. 110 अशरफ, आर. 68 चन्दरसिहं मार्को, आर. 59 विरेन्द्र बारोठ थाना माणकचौक रतलाम व उनि. राजा तिवारी सीसीटीवी कंट्रोल रूम प्रभारी, आर. देवेन्द्र सीसीटीवी कंट्रोल रूम की सराहनीय भूमिका रही।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM