रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ रतलाम ट्रॉफी 2023 का समापन

145
0
????????????????????????????????????
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम। रतलाम नवयुवक मंडल द्वारा पार्षद एवं एमआईसी चेयरमैन अक्षय संघवी के नेतृत्व में शहर की खेल प्रतिभाओं को उभारने एवं उन्हें एक नया मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतिस्पर्धा रतलाम ट्रॉफी 2023 जो कि 8 फरवरी 2023 से शहर के मध्य स्थित पोलो ग्राउंड क्रिकेट स्टेडियम पर खेली जा रही थी । इस 12 दिवसीय टूर्नामेंट का शानदार और रोमांचक फाइनल मुकाबले में बाबूस 11 की शानदार जीत के साथ रविवार को समापन हो गया। इस प्रतिस्पर्धा में शहर की 32 टीमों के लगभग 550 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।इसी कड़ी में  रविवार रात्रि में 8:30 रतलाम इंडियन एवं बाबूस 11 के बीच शानदार उम्मीदों से भरा हुआ एक रोमांचकारी फाइनल महा मुकाबला खेला गया जिसमें बाबूस  इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवर में 95 रन बनाए वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी रतलाम इंडियन की टीम मैच की अंतिम गेंद तक 91 रन ही बना सकी और बाबूस 11 ने बहुत ही रोमांचक तरीके से 4 रनों से मैच जीतकर रतलाम ट्राफी पर कब्जा किया।

रविवार को हुए सुपर सेमीफाइनल मुकाबले और फाइनल मुकाबले को देखने के लिए शहर के लोकप्रिय विधायक एवं समापन अवसर के मुख्य अतिथि श्री चैतन्य जी काश्यप पूरे समय मंच पर मौजूद रहे उनके साथ में नगर के महापौर श्री प्रहलाद पटेल भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह जी लुनेरा भाजपा का जिला महामंत्री श्री प्रदीप उपाध्याय एवं आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष अशोक जैन ‘लाला’ तो मंचासिन रहे ही साथ ही रतलाम नगर के युवा प्रतिभावान खिलाड़ी जो वर्तमान में रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए रतलाम का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं ऐसे श्री राजेंद्र ठाकुर (नांचू) जिन्होंने इसी पोलोग्राउंड से अपने क्रिकेट जीवन की शुरुआत की थी वह भी विशेष रूप से रतलाम ट्रॉफी के इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए रतलाम पहुंचे थे और आयोजन समिति के शानदार टूर्नामेंट के सफल होने की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन लगातार होना चाहिए जिससे शहर के प्रतिभावान खिलाड़ी को आगे बढ़ने का अवसर मिले सभी अतिथियों ने इस रोमांचक मुकाबले को निहारा वही बड़ी संख्या में पोलो ग्राउंड पर नगर की खेल प्रेमी जनता भी मौजूद रही पूरा पोलो ग्राउंड खेल प्रेमी दर्शकों एवं खिलाड़ियों से खचाखच भरा हुआ रहा उपस्थित दर्शकों से यही बात सुनने को मिली कि रतलाम नगर के इतिहास में आज तक किसी भी टूर्नामेंट को देखने के लिए इतनी जनता एकत्रित नहीं हुई जितनी रतलाम ट्राफी के इस फाइनल महा मुकाबले को देखने के लिए शहर के पोलो ग्राउंड पहुंची थी जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहे आयोजन समिति द्वारा महिलाओं के बैठने की भी सुंदर व्यवस्था की गई थी जिसे महिला दर्शकों ने सराहा और आयोजन समिति को इसके लिए धन्यवाद दिया।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

सभी सम्मानित अतिथि गणों का स्वागत आयोजन समिति की ओर से किया गया एवं 12 दिन तक चले इस क्रिकेट के महाकुंभ में जितने भी अतिथि आए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया विधायक श्री चैतन्य कश्यप ने भी अक्षय संघवी मित्र मंडल के इस आयोजन को सराहा और साधुवाद देते हुए अगले वर्ष फिर रतलाम ट्रॉफी कराने की घोषणा मंच से की एवं यदि किसी खिलाड़ी को आगे बढ़ने में कोई परेशानी हो तो उसके समाधान के लिए चेतन कश्यप द्वारा प्रयास कर खिलाड़ियों को आने वाली परेशानियों को दूर कर उनकी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए जहां भी जो भी प्रयत्न हो सकेगा वह करने का आश्वासन दिया।

आयोजन समिति के निर्णय अनुसार सभी टीमों को अंडर-19 का एक युवा खिलाड़ी खिलाना अनिवार्य किया गया था पूरी पूरी प्रतिस्पर्धा में वही अंडर-19 के युवा जांबाज खिलाड़ी आकर्षण का केंद्र है जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु बने मात्र 13 वर्ष के अक्षय मरमट जिन्होंने पूरी प्रतिस्पर्धा में शानदार गेंदबाजी एवं फील्डिंग की जिसके लिए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।वहीं आयोजन समिति द्वारा लगभग 4 लाख से अधिक रुपए के इनाम 65 खिलाड़ियों को इनाम एवं खेल सम्मान पत्र वितरित किए गए।

जिसमें रतलाम ट्राफी की विजेता रही बाबूस 11 को ₹1 लाख नगद एवं चमचमाती हुई शानदार ट्रॉफी प्रदान की गई साथ ही उप विजेता रही रतलाम इंडियन टीम को ₹44444 नगद एवं एक शानदार ट्रॉफी प्रदान की गई वही 12 दिन तक चले इस टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को डिजिटल घड़ी प्रदान की गई मैन ऑफ द टूर्नामेंट  राजेंद्र सिंह टोनू रहे जिन्हे इनाम एयर कंडीशनर दिया गया वही इस टूर्नामेंट के बेस्ट फील्डर के रूप में देवदास चुने गए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में विकास बड़ोदिया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में रतलाम इंडियन के सौरभ एवं सर्वश्रेष्ठ कीपर के रूप में मां अंबे लक्ष्मी नगर के प्रदीप राव को चुना गया जिन्हें इनाम स्वरूप मिक्सर ग्राइंडर प्रदान किया गया इसके साथ ही सबसे अनुशासित टीम के रूप में महाकाल क्रिकेट क्लब को चुना गया जिन्हें मोमेंटो प्रदान कर पुरस्कृत किया गया फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे निर्मल हाड़े को आयोजन समिति की ओर से कूलर प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। प्रतिस्पर्धा में प्रतिदिन मैच में अंपायरिंग करने वाले सभी अंपायर एवं स्कोरिंग करने वाले स्कोरर को भी पंखे एवं सम्मान पत्र एवं अन्य कई आकर्षक पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।


अंत में आभार प्रतिस्पर्धा के आयोजक पार्षद अक्षय संघ द्वारा माना गया एवं इस शानदार और सफल आयोजन के लिए जिन्होंने भी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इन सभी अवसर पर आयोजन समिति के हितेश बरमेचा मोनू मराठा विकल्प सांखला राजकुमार गहलोत अंकित कटारिया ओम जाट सुमित सकलेचा चिराग नलवाया दिलीप मीणा वसीम खान पीयूष सांखला (कप्तान) योगेंद्र सिंह जादौन कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी रहे शुभ जी दशोत्तर के साथ-साथ आयोजन समिति से जुड़े सभी सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे । प्रतिस्पर्धा के बारे में यह संपूर्ण जानकरी देते हुए आयोजन समिति सदस्य एवं भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक अंकित कटारिया ने भी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से आयोजन  की सफलता में अपनी भूमिका निभाने वाली सभी खिलाड़ियों का पुलिस प्रशासन का मैदानी कर्मचारियों का एवम सभी  साथियों का आभार माना।

  • प्रतिस्पर्धा के मुख्य आकर्षण केंद्र
  • 1. लगभग 550 खिलाड़ियों की सहभागिता
  • 2. 4 लाख से अधिक की राशि के इनाम वितरण
  • 3. 65 खिलाड़ियों को व्यक्तिगत इनाम एवं सम्मान पत्र प्रदान।
  • 4.10000(दस हजार) से अधिक खेल प्रेमी दर्शक पोलो ग्राउंड में मौजूद रहे।
  • 5. इस प्रतिस्पर्धा के मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु रहे 13 वर्ष के अक्षय मरमठ।
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM