पुलिस की असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही : 134 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील : देखे Video

178
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

दिनांक 16 जून 2024 रतलाम मप्र। जिले में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा की अगुवाई में, रतलाम जिले के सभी अनुभागों में सीएसपी/एसडीओपी के नेतृत्व में, दिनांक 15-16 जून की दरमियानी रात से सुबह तक रतलाम जिले के सभी अनुभागों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में अभी अनुभागों के सीएसपी/ एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों सहित जिले के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई।

रतलाम पुलिस द्वारा गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी

इस दौरान पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा स्वयं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव बारंगे एवम शहर के चारो थाना प्रभारी एवं पुलिस बल की ब्रीफिंग कर कॉम्बिंग गस्त हेतु रवाना किया गया। जिले भर की कार्यवाही में असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए लगभग 81 हिस्ट्री शीटर गुंडा बदमाशों, असामाजिक तत्वों एवम 53 जिलाबदर को चैक किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 134 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार– 01 इनामी, 02 फरारी, 16-स्थाई, 115-गिरफ्तारी वारंट भी तामील करवाए गए। इस दौरान पकड़े गए बदमाशों को अपराध ना करने की हिदायत देते हुए उनसे डोजियर भी भरवाए गए हैं।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM