5 लाख पौधो का होगा रोपण, निगम ने जारी की गूगल लिंक : Click करके स्वयं को या संस्था को करे रजिस्टर

1041
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 18 जून । प्रदेश के साथ रतलाम नगर को भी हरियाली से आच्छदित करने हेतु इस वर्षा ऋतु में 5 लाख पौधा रोपण किये जाने के शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य को पुरा करने हेतु निगम अध्यक्ष माननीय श्रीमती मनीषा शर्मा ने पौधा रोपण हेतु गूगल की पंजीयन लिंक :

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeRGt19SpwpR-GafN0WljaZNIbwHi3aCxLRDbtnnTgqqvWAfg/viewform?usp=sf_link

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

जारी की है जिस पर नागरिक 30 जून तक अपना पंजीयन करा सकतें है पंजीयन उपरांत नगर निगम पौधा रोपण हेतु निःशुल्क पौधे उपलब्ध करायेगा।निगम अध्यक्ष माननीय श्रीमती मनीषा शर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री डॉ0 मोहन जी यादव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं विधायक रतलाम शहर माननीय श्री चेतन्य जी काश्यप, रतलाम-झाबुआ-पेटलावट सांसद माननीय श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान व महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल की मंशानुसार 15 जुलाई से 15 अगस्त तक वृहृद स्तर पर पौधो का रोपण किया जाकर संपूर्ण रतलाम नगर को हरियाली से आच्छदित किया जाना है इस हेतु नगर के प्रत्येक नागरिक को पौधा रोपण कर उसके पालन पोषण की जिम्मेदारी लेते हुए पेड़ बनाना होगा।निगम आयुक्त श्री हिमांषु भट्ट ने बताया कि शासन द्वारा रतलाम नगर में 5 लाख पौधो का रोपण किये जाने का लक्ष्य दिया गया है।

15 जुलाई से 15 अगस्त तक चलने वाले इस महाभियान में नागरिक गूगल लिंक पर 30 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करवाये साथ ही नगर की सामाजिक एवं धार्मिक स्वंय सेवी संस्थाऐं इस महाभियान से जुड़कर रतलाम नगर को हरियाली से आच्छदित कर जल व पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। रजिस्ट्रेशन उपरांत पौधा रोपण हेतु नगर निगम द्वारा निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे।गूगल लिंक जारी करने के दौरान नेता पक्ष एवं जलकार्य तथा सीवरेज समिति प्रभारी श्री भगतसिंह भदौरिया, उद्यान प्रभारी श्री अनवर कुरेशी, उद्यान पर्यवेक्षक श्री अनिल पारा आदि उपस्थित थे।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM