सिटी बस संचालन हेतु तैयार होगा रोड़ मेप : यातायात एवं परिवहन सलाहकार समिति ने की अनुशंसा

212
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 19 जून । महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार यातायात एवं परिवहन सलाहकार समिति की बैठक समिति प्रभारी श्रीमती सपना त्रिपाठी की अध्यक्षता में आहूत हुई जिसमें सिटी बस संचालन हेतु रोड़ मेप बनाने के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर अनुशंसा की गई।

आयोजित बैठक में अनुशंसा की गई कि शहर में आवागमन हेतु सिटी बस संचालन आवश्यक है इस हेतु पूर्व से ही रोड़ मेप तैयार किया जाये ताकि आगामी समय में किसी प्रकार की परेशानी ना उत्पन्न हो साथ ही यह भी अनुशंसा की गई कि प्रत्येक वार्ड में वार्ड क्रमांक का बोर्ड लगाने की अनुशंसा की गई जिसमें वार्ड पार्षद का भी नाम अंकित हो।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

इसके अलावा बैठक में तय किया गया कि शहर की पार्किंग व्यवस्था को सुधारा जाये, चांदनी चौक में मल्टी लेबल पार्किंग तथा वन वे ट्रॉफिक की व्यवस्था किये जाने हेतु कार्यवाही की जाये। यातायात में सुधार हेतु स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाये।
बैठक में तय किया गया कि रिक्शा/ईरिक्शा चालकों किराया सूची तय की जाये ताकि कोई भी मनमाने तरीके से नागरिकों से किराया वसूल ना कर सकें साथ ही नव निर्मित सड़कों की मार्किंग, पीवीसी के स्पीड ब्रेकर व रोड साईड में केट आई लगाये जाने की अनुशंसा की गई।

आयोजित बैठक में समिति प्रभारी श्रीमती सपना त्रिपाठी के अलावा समिति सदस्य सर्वश्री योगेश पापटवाल, श्रीमती देवश्री पुरोहित, श्रीमती आयुषी सांखला, श्रीमती प्रीति कसेरा, श्रीमती केसरबाई समिति सचिव श्री कैलाश गेहलोत आदि उपस्थित थे।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM