पौधा रोपण को सामाजिक आंदोलन बनाना होगा : मंत्री श्री चेतन्य काश्यप

99
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 30 जून । इस ग्रीष्म ऋतु में नागरिकों को जो हीट वेव का सामना करना पड़ा है उस हीट वेव का सामना हमारी आने वाली पीढ़ी को नहीं करना पड़े इस हेतु पौधा रोपण अभियान को सामाजिक आंदोलन बनाना होगा। उक्त उद्गार केबिनेट मंत्री श्री चेतन्य जी काश्यप ने त्रिवेणी स्थित मानस भवन में निःशुल्क पौधे वितरण कार्यक्रम के भव्य शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। उन्होने कहा कि पौधा रोपण अभियान को सामाजिक आंदोलन बनाकर शासन द्वारा पौधा रोपण हेतु 5 लाख पौधे रोपने के लक्ष्य को पुरा करना होगा। अगर नगर के नागरिक अपने पूर्वजों की स्मृति में भी एक-एक पौधा लगायेंगे तो इस लक्ष्य को पुरा किया जा सकता है और रतलाम नगर को हरा-भरा बनाया जा सकता है। उन्होने कहा कि हमें पौधा लगाकर इतिश्री नहीं करना वरन् उसकी देखभाल कर उसे पेड़ बनाना होगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि हम प्रकृति का सम्मान करेंगे तो प्रकृति हमारा सम्मान करेगी इस हेतु रतलाम नगर के प्रत्येक नागरिक को यह प्रण लेना होगा की हम एक-एक पौधा लगाकर उसे पेड़ का स्वरूप प्रदान करेंगे। निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हम सबका दायित्व है। पेड़ को काटने में समय नहीं लगता है जबकि पौधे को पेड़ बनाने में सालो लग जाते है। हम पौधा लगाकर उसका पालन पोषण अपने बेटे-बेटियों की तरह करेंगे तो वे भी बड़े होकर हमें भरपुर ऑक्सीजन, फल तो देंगे ही साथ ही हमें गर्मी से राहत दिलायेंगे। नागरिकों से अपील है केबिनेट मंत्री श्री काश्यप व महापौर श्री प्रहलाद पटेल की मंशानुसार रतलाम नगर को हरा-भरा बनाने हेतु अधिक से अधिक पौधा रोपण करें। स्वागत उद्बोधन क्षेत्रिय पार्षद एवं स्वच्छता तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी श्री विशाल शर्मा ने दिया । प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ से किया गया।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

उद्बोधन पश्चात केबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री निमिष व्यास, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष श्री जयवंत कोठारी, भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री विप्लव जैन, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बजरंग पुरोहित, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री श्री मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री कृष्णकुमार सोनी, श्री मयूर पुरोहित, उपायुक्त श्री करूणेश दण्डोतिया, महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामुभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षदसर्वश्री हितेश कामरेड़, रत्नदीप सिंह राठौर, रणजीत टांक, धर्मेन्द्र रांका, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती देवश्री पुरेहित, श्रीमती धीरजकुवंर राठौर, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमी शबाना, श्रीमती देवकन्या मीणा, श्रीमती मनीषा चौहान, श्रीमती हीना मेहता, श्रीमती प्रीति कसेरा, श्रीमती उमा डोई आदि ने लायंस क्लब अभिमां, बी.जी. ग्रुप, डोंगरे धाम समिति के प्रीतम गुप्ता, व्यापारी प्रकोष्ठ के रजनीश गोयल, शिवालय कॉलोनी के अखिलेश सोनी, जनअभियान परिषद के रत्नेश विजयवर्गीय, परस्पर संस्था के महेश अग्रवाल व नागरिकों को 25560 पौधों का वितरण किया।

इस अवसर पर सर्वश्री प्रवीण सोनी, सोनू यादव, पवन सोमानी, करण वशिष्ठ, मुकेश मीणा, शेरू पठान, गौरव त्रिपाठी, हार्दिक मेहता, राकेश परमार, जयेश वसावा, जलज सांखला, अनुज शर्मा, सुदीप पटेल, हेमन्त राहौरी, राजेश माहेश्वरी, राजेन्द्र चौहान, प्रहलाद राठौर, धर्मेन्द्रसिंह, विजय चौहान, निगम अधिकारी एवं कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक विशेषकर महिलाऐं उपस्थित थीं।
कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया व आभार कार्यालय अधीक्षक श्री गोपाल झालीवाल ने माना।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM