रोशनी से जगमगाया अमृत सागर तालाब : महापौर ने किया लोर्कापण

302
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 20 जुलाई । अमृत सागर तालाब को स्वच्छ सुन्दर बनाने व रात्रि में आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाने हेतु अमृत सागर झील संरक्षण एवं प्रबंधन योजनान्तर्गत तालाब के चारो ओर लगाई गई डेकोरेटिव लाईट का शुभारंभ महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने गढ़ कैलाश मंदिर पर विधिवत् पूजा अर्चना कर व बटन दबाकर लोकार्पण किया।

महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि अमृत सागर तालाब को स्वच्छ व सुन्दर बनाने हेतु झील संरक्षण एवं प्रबंधन योजनान्तर्गत जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। तालाब रात्रि में भी आकर्षक लगे इस हेतु तालाब के चारो ओर 2 करोड़ की लागत से लगाई गई 200 डेकोरेटिव लाईट का लोकार्पण होने से आज से तालाब अपनी अनूठी छटा बिखेरेगा।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी श्री अक्षय संघवी, क्षेत्रिय पार्षद श्री विशाल शर्मा तथा नागरिकों के साथपूर्व पार्षद प्रतिनिधि श्री राकेश मीणा सहित गढ़कैलाश मंदिर के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM