कालिका मंदिर से शनि मंदिर बिछेगी नवीन पेयजल पाईप लाईन, महापौर श्री पटेल ने किया कार्य का भूमि पूजन

373
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 2 सितम्बर । अमृत 2.0 के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रो में बिछाई जाने वाली पेयजल पाईप लाईन के तहत वार्ड क्रमांक 36 में कालिका माता मंदिर से शनि मंदिर तक पेयजल पाईप लाईन बिछाने के कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने नेता पक्ष एवं जलकार्य तथा सीवरेज समिति प्रभारी श्री भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती स्मिता माहेश्वरी, पार्षद व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि कालिका माता मंदिर से शनि मंदिर तक 355 एमएम की 300 मीटर राईडर पाईप लाईन व 160 एमएम की 300 मीटर सप्लाय पाईप लाईन बिछाई जायेगी कार्य पुरा होने पर नागरिकों को पर्याप्त दबाव से पेयजल उपलब्ध होगा।

भूमि पूजन के अवसर पर महापौर परिषद सदस्य श्रीमती अनिता कटारा, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद हितेश कामरेड, योगेश पापटवाल, परमानन्द योगी, धर्मेन्द्र रांका, रणजीत टांक, करण कैथवास, श्रीमती धीरजकुवंर राठौर, श्रीमती शबाना, पूर्व पार्षद मुन्ना जोशी, पार्षद प्रतिनिधि राजेश माहेश्वरी, किशोरसिंह राठौर, गौरव त्रिपाठी, हार्दिक मेहता, विजयसिंह चौहान, शैरू पठान के अलावा रजनीश गोयल, कमल दवे, राजेश मालवीय, जगदीश मालवीय, मनोज ओझा, अनिल माली सहित क्षेत्रिय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM