स्टेशन रोड पुलिस को मिली सफलता गांजे के साथ गिरफ्त में आया कार चालक

104
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

28 फरवरी 2023 रतलाम मप्र। पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिषेक तिवारी द्वारा जिले में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जाने हेतु आदेशित किया हैं । इसमें विशेष रुप से शाम को संदिग्ध स्थानों, लोगों तथा वाहनों की लगातार चेकिंग करने हेतु थाना स्तर से टीमें लगाई गई हैं । इस तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चौहान के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में प्रतिदिन थानों से टीमों के माध्यम से संदिग्ध स्थानों, वाहनों तथा संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जाती हैं । इसी चेकिंग के दौरान स्टेशन रोड पुलिस को कार में रखे गांजे के साथ एक युवक को पकडने में सफलता प्राप्त हुई।

थाना प्रभारी स्टेशन रोड रतलाम किशोर पाटनवाला ने बताया कि दिनांक 27.02.2023 की शाम को सहायक उपनिरीक्षक हीरालाल चंदन अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग तथा संदिग्ध स्थानों की चेकिंग कर रहे थे । तब उन्होने मुखबीर सूचना पर दो बत्ती चोपाटी के सामने कोठारी मार्केट के पास कार क्रमांक एमपी13 सीई 3596 को चेक किया तो उस कार में से अवैध 435 ग्राम गांजा किमती करीब 10000 रुपये का मिला । पुलिस टीम द्वारा उक्त गांजा जप्त कर कार चालक जितेन्द्र पिता शंकरलाल सिरवी उम्र 30 वर्ष निवासी 117 विरीयाखेडी रतलाम के विरुद्ध एन डी पी एस की धारा 8/20 के अंतर्गत कार्यवाही की गई ।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

सराहनीय भूमिका : निरीक्षक किशोर पाटनवाला थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उपनिरीक्षक सचिन डावर, सहायक उपनिरीक्षक हीरालाल चंदन, सहायक उपनिरीक्षक ईशाक मोहम्मद खान, प्रधान आरक्षक दिलीप दैसाई, प्रधान आरक्षक विनोद गौर, आरक्षक पवन मेहता, आरक्षक धर्मेन्द्र मईडा, आरक्षक विजयसिंह शेखावत, अभिषेक जोशी, आरक्षक नन्दकिशोर मालवीय, आरक्षक मुकेश कुमावत, आऱक्षक टीकमसिंह चुण्डावत की सराहनीय भूमिका रही ।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM